हरिद्वार

गैंगस्टर सुनील राठी के गुर्गे को पुलिस ने दबोचा, बुलेट प्रूफ स्कार्पियो में घूमता था गुर्गा

सुनील राठी के लिये करता था काम,।मोबाइल से फोन कर मांगी गयी थी 50 लाख की फिरौती

  • पीडित को परिवार सहित जान से मारने की दी गयी थी धमकी, 1 पिस्टल 10 जिन्दा कारतूस 45 बोर 02 मैगजीन किये गये बरामद, लम्बा चौड़ा है अभियुक्त का आपराधिक इतिहास, नवोदय नगर में प्लॉट के मामले को निपटाने के एवज में मांगी जा रही थी मोटी रकम

हरिद्वार। थाना सिडकुल में दिनांक 13.02.2023 को वादी श्री रविकान्त मलिक पुत्र दुष्यंत मलिक निवासी बडा परिवार गुरुकुल कांगडी थाना कनखल हरिद्वार द्वारा जिला कारगार में निरूद्ध अभियुक्त सुनील राठी व उसके गुर्गो द्वारा मोबाईल न०- 9068079405 से वादी के भाई के मोबाईल न०- 8650444444 पर धमकी भरे व्हाटसप काल व मैसेज कर नवोदय नगर प्लॉट के एवज में 50 लाख रूपये की मांग करने तथा मांग पूरी न होने पर वादी व वादी के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी थी तथा दिनांक 11.02.2023 की रात्री को अभि0 1-नीरज मलिक 2- प्रदीप राठी 3-रोहताश 4- विपिन राठी व 5-सुशील गुज्जर द्वारा शिकायतकर्ता के प्लॉट पर बने कमरे को पूरी तरह तोडने व बिजली का सामान चोरी करने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु0अ0सं0 91/ 2023 धारा 380,386,427,506 भादवि पंजीकृत किया था।

उक्त बड़ी संसनीखेज घटना को चुनौती के रुप में लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस की सीआईयू सहित अलग- अलग टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्वयं मामले की मॉनेटरिंग की गयी।

              अभियुक्त सुनील राठी के विरुद्ध विभिन्न राज्यो व हरिद्वार में हत्या, लूट एवं डकैती रंगदारी के कई अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस कार्यवाही के दौरान दिनांक 04.03.2023 को अभियुक्त सुनील राठी द्वारा वादी को फोन पर दी गयी धमकी के एवज में नामजद अभियुक्त सुशील गुज्जर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मिरगपुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ०प्र० को पुलिस टीम द्वारा दिन रात की कड़ी मेहनत इलेक्ट्रानिक व मैनुवल पुलिसिंग की मदद से थाना सिड़कुल क्षेत्रान्तर्गत धर दबोचते हुए अभियुक्त के कब्जे से एक अदद पिस्टल.45 बोर मय 02 अदद मैगजीन व 10 जिन्दा कारतूस .45 बोर बरामद किया गया ।
बूलेट प्रूफ स्कार्पियो गाड़ी में घूमने वाले अभियुक्त सुशील गुज्जर द्वारा सुनील राठी के लिये काम करना व कुछ दिन पहले नवोदय नगर हरिद्वार में एक प्लॉट को लेकर दोनो पक्षो मे लडाई झगडा  एंव उसको सुलझाने के लिये सुनील राठी की पत्नी दिपाली द्वारा फोन करके उक्त प्लाट के सम्बन्ध में सुनील से बात करनी है, कहा दिनांक 24.02.2023 को दिपाली का फोन अभियुक्त सुशील गुज्जर को आने पर उसने कहा कि अमरकान्त की सुनील राठी से बात करानी है मैं तुम्हे कान्फ्रेंस में लूगी फिर मैने(अभियुक्त) अमरकान्त के पास जाकर दिपाली के फोन आने पर जिसमें सुनील राठी पहले से कॉन्फ्रेस काल में था दिपाली के कहने पर अमरकान्त (वादी का भाई)की बात सुनील राठी से कराई सुनील राठी ने अमरकान्त को धमकी देते हुए कहा कि 01 करोड़ ले या ढाई करोड दे दे और इस पूरे मामले को निपटाने के लिये अभियुक्त (सुशील गुज्जर) ने 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर भ्रमण पर पहुंचे राज्यपाल, अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थानीय समस्याओं जाना

*गिरफ्तार अभियुक्त –

1- अभियुक्त सुशील गुज्जर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मिरगपुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-37 वर्ष

बरामद माल-

1– अदद पिस्टल IN MSD22A1000478.45 बोर मय 02 अदद मैगजीन व 10 जिन्दा कारतूस .45 बोर
2-01 डोगल मय सिम जिओ मय 03 अदद मोबाईल फोन। 3- 01 अदद स्कार्पियो UK 17R 0090 बुलेट प्रूफ ।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में एक रुपये में मिलेगा वाटर एडीएम से एक लीटर शुद्ध पेयजल

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0 243/14 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 120बी 34 भादवि कोतवाली गंगनहर।
2. मु0अ0सं0 54/2000 धारा 302,120बी, 34 भादवि मंगलौर
3. मु0अ0सं0 107/2005 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 120बी, 34 भादवि थाना लक्सर।
4- मु0अ0सं0 125/2006 धारा 302,307,506,34 भादवि थाना लक्सर।
5- मु0अ0सं0 298/07 धारा 308 भादवि कोतवाली गंगनगर
6- मु0अ0सं0 211/08 धारा 2/3 गैगेस्टर थाना लक्सर।
7. मु0अ0सं0 28914 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट कोतवाली गंगनहर।
8- मु0अ0स0 91/23 धारा 380,386,427,506 भादवि थाना सिडकुल।
9- मु0अ0स0 799/15 धारा 304/120 बी थाना देवबन्द सहारनपुर
10- मु0अ0स0 399/17 धारा 307/386/112 बी थाना देवबन्द सहारनपुर
11- मु0अ0स0 561/ 17 धारा 147/148/149/302 /120 बी थाना देवबन्द सहारनपुर
12- मु0अ0स0 374/18 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट

पुलिस टीम का विवरण-

1- श्री रमेश तनवार प्रभारी निरीक्षक सिडकुल ।
2- श्री शहजाद अली व0उ0नि० थाना सिडकुल ।
3- श्री रघुवीर सिंह रावत चौकी प्रभारी कोर्ट / विवेचक थाना सिडकुल ।
4- हे0का0 28गोपीचन्द थाना सिडकुल हरिद्वार।
5- का0 685गजेन्द्र प्रसाद थाना सिडकुल हरिद्वार ।
6- का0 533 सुनील तोमर थाना सिडकुल हरिद्वार।
7- का0 234 सतेन्द्र चौधरी थाना सिडकुल

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी