धौलादेवी (अल्मोड़ा)। तीन अध्यापकों का स्थानांतरण और एक अध्यापक का कार्ययोजन आदेश के बाद रा.उ.मा.वि. चमुवा में अचानक उपजी समस्याओं को लेकर अभिभावकों की ओर से एक ज्ञापन जागेश्वर के विधायक को दिया गया और विधायक से उनकी समस्याओं का समाधान करने की अपील की गई। विधायक मोहन सिंह मेहरा ने अभिभावकों की समस्याओं को सुना और उनकी ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
विद्यालय में अचानक उपजी समस्याओं को लेकर रविवार को ग्राम प्रधान चमुवा खालसा पूजा कार्की और एसएमसी अध्यक्ष हीरा सिंह कार्की ने अभिभावकों की ओर से एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह मेहरा को सौंपा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्हें दी। उन्होंने विधायक को बताया कि रा.उ.मा.वि. चमुवा में एक महीने के अंदर ही तीन अध्यापकों का स्थानांतरण किया गया और बचे तीन अध्यापकों में से एक अध्यापक का कार्ययोजन आदेश जारी कर दिया गया जबकि विद्यालय में अध्यापक कम होने के कारण इस विद्यालय को ही अध्यापकों की जरूरत थी। खण्ड शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए कार्ययोजन आदेश के बाद विद्यालय में मात्र दो शिक्षक रह गए थे। ऐसे में अभिभावकों ने शिक्षा अधिकारियों के सामने स्थानांरित किए गए शिक्षकों की जगह नियमित शिक्षक भेजने और कार्ययोजित किए गए शिक्षक का आदेश जल्द से जल्द निरस्त करने समेत पॉच मांगें रखी। इस बीच शिक्षा विभाग की ओर से व्यवस्था के तहत कुछ अध्यापक तो भेज दिए गए लेकिन कार्ययोजित किए गए शिक्षक का आदेश अभी तक निरस्त नहीं किया गया है। विधायक मोहन सिंह मेहरा ने विद्यालय की समस्याओं को ध्यान से सुना और अपने स्तर से बच्चों के हित में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
विद्यालय की समस्याओं को लेकर विधायक से मिले अभिभावक, विधायक ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
By
Posted on