स्तिथि न सुधारने पर जिला युवा अध्यक्ष ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी
हल्द्वानी- सड़कों की बदहाल स्तिथि को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा चलाये जा अभियान के अंतर्गत आज जिला युवा अध्यक्ष शौरभ भट्ट ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आए दिन सड़क की बुरी स्थिति के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा इकाई अपना दुःख, आक्रोश व्यक्त करती है। उनके द्वारा पुरजोर तरीके से खराब सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने की अपनी मांग दोहराती है। दो दिन पूर्व एक शिक्षक भाई जीवन पंत जी की सड़क में गड्ढे के कारण हुई मृत्यु पश्चात प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से वो उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए। जहाँ तीन बहनों के इकलौते भाई के बेसुध माता-पिता एवं परिवार जनों से मिला शोक संवेदना व्यक्त की। परिजनों द्वारा बताया गया की हमारा इकलौता लड़का तो वापस नहीं मिल सकता और ना ही हमारी कोई ऐसी मांग है कि जिससे उसकी भरपाई हो सके लेकिन, एक निवेदन हम जरूर करना चाहते हैं। हमारे परिवार की तरह किसी और के परिवार का चिराग यूं सड़क की दुर्दशा के कारण दुर्घटना का शिकार ना हो इसलिए कुछ ऐसा करें जिससे जनता को लाभ मिल सके और हमारी आत्मा को शांति मिल सके।
सौरभ भट्ट द्वारा बताया गया कि यदि नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम तथा लोक निर्माण विभाग के द्वारा 15 दिन के भीतर सड़कों के गढ़ों को नहीं भरा गया, टूटी-फूटी सड़कों को चलने योग्य नहीं बनाया गया तो फिर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा तथा वो स्वयं 15 दिन के बाद भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने बताया कि जब तक की हमारी इस जनहित की मांग पर कार्यवाही नहीं की जाती प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का यह आंदोलन जारी रहेगा। प्रेस वार्ता में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला नैनीताल के जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, जिला महामंत्री युवा मधुकर बनोला, महिला जिला महामंत्री उर्वशी बोरा, विनीत शर्मा, महानगर युवा अध्यक्ष पवन वर्मा तथा युवा जिला मीडिया प्रभारी कुनाल गोस्वामी उपस्थित रहे।