धार्मिक स्थलों के विकास के लिए सरकार की योजनाएं सराहनीय:- स्वामी ऋषिश्वरानंद
हरिद्वार। काशी विश्वनाथ की तर्ज पर हर की पौड़ी कॉरिडोर बनाने के ड्रीम प्रोजेक्ट को प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति देने पर श्री चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष एवं भारत साधु समाज के प्रवक्ता स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने सरकार का आभार जताते हुए उनके इस निर्णय की सराहना की है। प्रेस को जारी बयान में स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि स्नान पर्वों के दौरान करोड़ों श्रद्धालु भक्त पतित पावनी मां गंगा में स्नान के लिए आते हैं। सरकार के इस निर्णय के बाद हर की पौड़ी क्षेत्र सहित दक्ष मंदिर और अनेक धर्म स्थलों का क्षेत्रफल विकसित किया जाएगा। जिसका लाभ श्रद्धालु यात्रियों के साथ साथ हरिद्वार की जनता को भी मिल सकेगा। भारत साधु समाज राज्य सरकार के इस निर्णय की सराहना करता है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद लगातार धर्मस्थलों का पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है। और धर्म स्थलों के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आश्रम, अखाड़े, मठ मंदिर सनातन धर्म के प्रमुख केंद्र है। जिनसे करोड़ों श्रद्धालु भक्तों की आस्था जुड़ी है। भारत साधु समाज सरकार से मांग करता है कि हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्रियों की आस्था को दृष्टिगत रखते हुए बॉर्डर पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाए। जिससे धर्मनगरी में प्रवेश करने वाले लोगों को यहां की संस्कृति एवं धार्मिक विरासत के प्रति मन में सकारात्मक भाव उत्पन्न हो और संपूर्ण जगत को धर्म का संदेश प्राप्त हो। युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवानंद एवं महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री ने भी सरकार के निर्णय की प्रशंसा करते हुए इसे धर्म के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल बताया। और कहा कि अनादि काल से समाज का मार्गदर्शन करते आ रहे हमारे धार्मिक स्थलों का विकास करना प्रत्येक सरकार का दायित्व है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के विकास के लिए अच्छे कार्य कर रहे हैं। संत समाज उनकी दीर्घायु की कामना करता है।