द्वाराहट (अल्मोड़ा)। आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत बिठौली के छात्रों ने पानी बोओ पानी उगाओ अभियान के संयोजक मोहन चंद कांडपाल के नेतृत्व में आज मुनिया क्षेत्र में पौंधरोपण कार्यक्रम किया। जिसके अंतर्गत बांज व देवदार के पौंधे लगाए गये। पौंधरोपण के लिए वन विभाग एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेश फुलारा द्वारा पौधे उपलब्ध कराये गये।
पौंधरोपण में उपस्थित सभी बच्चों व अध्यापकों ने शपथ ली कि वह इन लगाए गए पौधों की सुरक्षा करेंगे और इन्हें आग से बचाने का प्रयास करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर इनकी सिंचाई भी करेंगे । पौंधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित श्री गिरधर कांडपाल बताया कि पौधे किस प्रकार से हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं । उन्होंने जलवायु परिवर्तन को रोकने हेतु पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यदि चौड़ी पत्तीदार वृक्ष होंगे तो निश्चित ही हमारे क्षेत्र में पानी की समस्या का भी समाधान होगा। पानी बोओ पानी उगाओ अभियान के संयोजक मोहन कांडपाल ने कहा कि क्षेत्र में हमें वर्षा के जल को जमीन के अंदर जमा करने हेतु जगह जगह पर खाव खोदने की आवश्यकता भी है जिससे कि नीचे के नौलों में पानी बढ़ सके। उन्होंने पौधों को बचाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। टीम ने पौंधरोपण हेतु पौधे उपलब्ध कराने के लिए उपपा जिलाध्यक्ष महेश फुलारा व वन विभाग को धन्यवाद दिया।