पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना में दो रेलवे कर्मचारी अपनी जान गंवा बैठे। पीलीभीत-टनकपुर रेलखंड पर पेट्रोलिंग के दौरान दोनों कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गए।
मृतकों में एक बरखेड़ा थाना इलाके के गांव दौलतपुर अधकटा निवासी शिवा पुत्र इतवारी लाल और दूसरा उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले का निवासी अमरजीत शामिल हैं। दोनों कर्मचारी मंगलवार की तड़के न्यूरिया और मझोला के बीच पेट्रोलिंग कर रहे थे जब टनकपुर-मथुरा एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।
यह घटना एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। जांच एजेंसियां इस हादसे की वजहों का पता लगाने में जुटी हुई हैं।
पेट्रोलिंग कर रहे दो रेल कर्मचारियों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
By
Posted on