अल्मोड़ा। आज ग्रामीणों ने विनय किरौला के नेतृत्व में 2016 से प्रस्तावित ध्यूली धौनी 5 किमी मोटर मार्ग जिसका केवल प्रथम चरण का काम होना था जिसमें केवल मोटर मार्ग की कटिंग का कार्य होना था, घोर विभागीय लापरवाही के कारण आज 2023 तक मोटर मार्ग निर्माण का काम पूरा नहीं हो पाया है, दर्जनों बार ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभागीय अधिकारियों से रोड के निर्माण की माँग की, किन्तु ग्रामीणों को केवल कोरे आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला, इससे 5 दिन पूर्व लो नी वी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता द्वारा ग्रामीणों को आश्वासित किया गया था कि 30 दिसम्बर 2023 तक सड़क मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा, साथ ही सहायक अभियंता को मौके पर भेज कर ठेकेदार और ग्रामीण के बीच मे 30 दिसम्बर 2023 तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को पूर्ण करने को लेकर वार्ता की जाएगी, किन्तु ग्रामीणों का कहना है कि वार्ता मे सहायक अभियंता द्वारा पूर्ण रूप से ठेकेदार का पक्ष लेकर अपनी मनमानी पर उतर आए जिस कारण वार्ता विफल हो गयी।
इसके बाद आज दर्जनों ग्रामीणों ने लो नि वी के एससी समेत निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता का घेराव किया.
लंबी चली वार्ता के बाद एससी ने लिखित मे आश्वासित किया कि उक्त ठेकेदार का टेन्डर cancel कर re टेंडर कर 3q दिसम्बर 2023 तक उक्त मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा..
ज्ञापन देने वालो में ग्राम प्रधान – गोविंद रौतेला, ग्राम ध्यूली रौतेला,
पंकज रौतेला, राहुल रौतेला पूरन रौतेला, पूरन बिष्ट , अमर सिंह, अमर अधिकारी, कुंदन रोतेला , लक्षण बगडवाल, प्रताप रौतेला, रमेश रौतेला, हर सिंह जीवन सिंह, शोभन सिंह, प्रीति रौतेला, पिंकी रौतेला, कविता रौतेला, मुन्नी देवी, नंदी देवी, कलावती देवी, विकी रौतेला, दीवान सिंह, हिमांशु, हरीश अधिकारी, दिनेश रौतेला, बालम सिंह, आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
ध्यूली के ग्रामीणों ने किया लोनिवि के अधिशासी अभियंता का घेराव
By
Posted on