संस्थानों के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ फार्म भरवाए जाएंगे
देहरादून। राज्य में आमनागरिकों व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी एवं सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड द्वारा यातायात जागरुकता का प्रचार-प्रसार समय-समय पर विभिन्न अभियानों के माध्यम से किया जा रहा है जिनका उद्देश्य है कि सड़क दुर्घटनाओं में अपेक्षानुरुप कमी लायी जा सके।
दिनांक 01 मार्च 2023 से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा देहरादून के 10 शिक्षण संस्थानों में यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उक्त कार्यक्रमों के अन्तर्गत संस्थानों के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ फार्म भरवायें जायेंगे। इसके साथ ही आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा शपथ में शामिल करने के उद्देश्य से एक QR Code बनाया गया है जिसको Scan करके कोई भी आमनागरिक सड़क सुरक्षा की शपथ को Online भर सकता है ।
इसके साथ ही Good Samaritan Scheme की जानकारी के लिए QR Code आधारित स्टीकर तैयार किये गये है जिसे Scan कर आमनागरिक उक्त स्कीम की जानकारी प्राप्त कर सकते है और सड़क हादसे में घायल की मदद कर एक नेक इन्सान होने का फर्ज निभा सकते है।
सिनियर सिटिजन को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उनके वाहनों पर Don’t Honk, Senior for sure नाम से स्टीकर लगाया जायेगा उक्त स्टीकर सिनियर सिटीजन के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए उनके वाहन के पीछे लगाये जायेगें ताकि यातायात में उनके पीछे चलने वाले वाहन बेवजह हार्न का इस्तेमाल न कर सकें और अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्व मोटर वाहन अधिनियम 1988(संशोधित 2019) की सुंसगत धाराओं के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
मुख्तार मोहसिन,पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया कि Road Safety की इस मुहिम में सभी आमनागरिक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें ।आमजनता की भागीदारी से ही सड़क दुर्घटना में कमी लाकर आमजनों के परिवार को सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बरबादी से बचाया जा सकता है तथा राष्ट्रहित की क्षति को रोका जा सकता है।