हल्द्वानी: दशहरा पर्व के दौरान शहर में बढ़ने वाली भीड़ और यातायात के दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। 11 से 13 अक्टूबर तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगाया गया है।
क्यों किया गया है डायवर्जन?
दशहरा पर्व पर शहर में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। धार्मिक आयोजन और मेले के कारण यातायात काफी प्रभावित होता है। जाम की स्थिति से निपटने और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
कौन से रूट हुए हैं डायवर्ट?
पुलिस ने शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात को डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। कुछ प्रमुख मार्गों पर यातायात का प्रवाह इस प्रकार रहेगा:
* बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा जाने वाले वाहन: तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से नरीमन तिराहा की ओर जाएंगे।
* रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा जाने वाले वाहन: शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गौला बाईपास होकर नरीमन तिराहा की ओर जाएंगे।
* गौला बाईपास वाले रूटों पर वाहनों का दबाव अधिक होने की स्थिति में नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन: पंचायत घर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मंदिर तिराहा होकर कालाढूंगी की ओर जाएंगे।
* कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम व अल्मोड़ा जाने वाले वाहन: ऊंचापुल, लालडांठ तिराहे से हाइडिल गेट कालटैक्स तिराहा होकर नरीमन तिराहे से जाएंगे।
* पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन: नरीमन तिराहे से गौला बाईपास व काल टैक्स, हाइडिल तिराहे से डायवर्ट होकर पनचक्की की ओर जाएंगे।
क्या हैं अन्य नियम?
* भारी वाहनों पर प्रतिबंध: वीकेंड, रामनवमी व दशहरा पर्व के दौरान यात्रा रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
* अतिआवश्यक सेवाएं: सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि अतिआवश्यक सेवाओं के लिए रूट दोपहर 12 बजे से चार बजे तक जारी रहेगा। चार बजे के बाद रात तक एंट्री नहीं मिलेगी।
* काठगोदाम क्षेत्र में यातायात: काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर शाम पांच बजे से नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होकर कालाढूंगी से जाएंगे।
* अल्मोड़ा, रानीखेत व कैंचीधाम से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन: अल्मोड़ा, रानीखेत व कैंचीधाम से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहे से नंबर वन बैंड ज्योलीकोट होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से जाएंगे।
एसएसपी की अपील
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इन नियमों का पालन करने से यातायात जाम से बचा जा सकता है और सभी को अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचने में मदद मिलेगी।
हल्द्वानी में दशहरा पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव
By
Posted on