प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने किया कार्यशाला में प्रतिभाग
धानाचूली बीआरसी सभागार में आयोजित की गई कार्यशाला
धानाचूली(नैनीताल)। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय (धानाचूली) धारी के बीआरसी सभागार में आयोजित दो दिवसीय कौशलम् पाठ्य चर्चा अभिमुखीकरण कार्यशाला का समापन हो गया है। जिसमें धारी विकास खण्ड के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने प्रतिभाग कर कई विधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में इस कौशल पाठ्यचर्या का लाभ अपने बच्चो को पहुंचा सकेंगे । जिससे वह स्वरोजगार के बारे में लोकल उत्पादों को भूमिका के बारे में जान सकेंगे।
बीआरसी सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट के दिशा निर्देशन में किया गया। जिसमें विकासखंड धारी के अलग-अलग विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और शिक्षक होने प्रतिभाग किया। इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि बच्चों की रुचि जानते हुए उन्हें अलग अलग कार्यो में निपुण बनाने का प्रयास करेंगे। जिससे वह भविष्य में अपनी प्रतिभाओं को जान कर उस क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे।मेहंदी, ऐपण, पिरूल के उत्पाद, पायदान, वुडन ट्री के अलावा खाना -खजाना, सिंगिंग, डांसिंग संगीत सहित कई विधाओं के बारे में जानकारियां दी जाती हैं। साथ ही उन बच्चों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट कलाओं का भी प्रदर्शन किया गया। जिसमें बच्चों ने लोकल उत्पादों को बेच कर आय का स्रोत भी बना लिया है। जीआईसी कसियालेख की शिक्षिका पूर्णिमा ने बताया उनके विद्यालय के छात्र गौरव व मनीष ने करीब 80 हजार के वुडन क्राप्ट बेचकर आमदनी कर ली है। वही एक अन्य छात्र अरुण कुमार ने कुमाऊनी सिंगर इंदर आर्या के साथ गीत गाया है। जिसके अभी तक अस्सी हजार फ़ॉलोअर्स सोशल मीडिया में हो गया है। ऐसे कई छात्र व छात्राओं में दिए को ऐपण का रंग देकर आमदनी शुरू कर दी है।
इधर मास्टर ट्रेनर गौरी शंकर कांडपाल एवं दीपा रैकवाल ने बताया कि शिक्षकों को अलग-अलग विधाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें शिक्षक अपने स्कूल के बच्चों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने में मदद कर सकेंगे।
इस दौरान दो दिवसीय शिविर कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट गौरीशंकर कांडपाल दीपा रैकवार लता गौतम भुवनेश्वरी आर्य वंदना सैनी तारा दत्त पूर्णिमा पुष्प लता रावत कुमकुम चौहान रेणुका बाला सुधा बिन होला खुशीराम भारद्वाज चंद्रशेखर कांडपाल सोनम जोशी नीलम पांडे अजीत सहित कई लोग मौजूद रहे।
कौशलम् पाठ्य चर्चा कार्यशाला खड़ स्तर पर पहली बार आयोजित की गई है। इस कार्यशाला में मुख्य उद्देश्य बच्चों का मानसिक विकास करना है। साथ है । बच्चा किस विषय मे रुचि रखता है उसे निखारने के प्रयास है। अलग -अलग विधाओं पर दक्ष बच्चो को जिले व राज्य स्तर पर मंच देने का भी प्रयास विभाग कर रहा है।
अंशुल बिष्ट
खंड शिक्षा अधिकारी, धारी(नैनीताल)।