एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था परखी, पुलिस प्रशासन की तैयारी पूरी
हरिद्वार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल (30 मार्च) को हरिद्वार में रहेंगे। वो 3 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। एसपीजी ने गृहमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था परखी। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था श्री बी0 मुरूगेशन, डीआईजी सिक्योरिटी श्री राजीव स्वरूप, डीआईजी इंटलीजेंस डॉ0 वाई0एस0 रावत, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने बुधवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में श्री अमित शाह मा0 केन्द्रीय गृह मंत्री भारत सरकार के भ्रमण के दृष्टिगत पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया।
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था श्री बी0 मुरूगेशन ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस किसी की भी ड्यूटी जिस स्थान पर लगी है, उसके सम्बन्ध में आपको अच्छी तरह पता होना चाहिये तथा कहीं पर भी संशय की स्थिति नहीं होनी चाहिये एवं कहीं पर भी कोई कमी नहीं रहनी चाहिये।
डीआईजी सिक्योरिटी श्री राजीव स्वरूप ने ब्रीफिंग में कहा कि यह ड्यूटी काफी महत्वपूर्ण हैै, जिसके लिये हमारी तैयारी उच्च स्तर की होनी चाहिये। हमें इसमें खरा उतरना है तथा इसमें ़़़़त्रुटि की कहीं पर भी कोई गुंजाइश नहीं है।
डीआईजी इंटलीजेंस डॉ0 वाई0एस0 रावत ने कहा कि वीवीआईपी की ड्यूटी में हर प्वाइण्ट पर ध्यान देना है। इसमें कहीं पर भी बिल्कुल भी चूक नहीं होनी चाहिये तथा ड्यूटी में त्रुटि बिल्कुल भी क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आप पहले से ही अपनी ड्यूटी को समझते हुये अपनी पूरी तैयारी रखें ताकि आपको कहीं पर भी कोई दिक्कत न हो।
ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि सभी को आपसी सामंजस्य बनाते हुये वीवीआईपी की ड्यूटी को बहुत ही गंभीरता व कूल होकर करना है तथा इसमें त्रुटि की कोई गुंजाइश नहीं है एवं सभी अपनी-अपनी तैनाती स्थल पर समय से पहुंचना सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि वीवीआईपी ड्यूटी को पूरी गंभीरता से लेना है। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी अधिकारी आदि की ड्यूटी जिस स्थान पर लगाई गयी है, वहां जिस तरह की भी व्यवस्थायें बनाई जानी हैं, उसकी तैयारियां पूर्व में ही करना सुनिश्चित करें तथा आपको जो भी निर्णय लेने हैं, उन्हें समय पर ले लें ताकि चाहे आपको ट्रैफिक डायवर्जन करना है, बैरिकेटिंग करनी है, उसके लिये व्यवस्था आदि बनाने के लिये पूरा समय मिल जायेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने सुरक्षा आदि से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इससे पूर्व एस0पी0 सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने वीवीआईपी की ड्यूटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तैनाती स्थल आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
ब्रीफिंग में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर श्री आशीष मिश्रा, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी श्री बृजेश तिवारी, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, एमएनए रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, एस0पी0 देहात, सचिव रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी, सहित प्रशासन, पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित थे।