शिव मंदिर समिति सेक्टर 1 द्वारा आयोजित श्री राम कथा के आठवां दिन
हरिद्वार। शिव मंदिर समिति सेक्टर 1 द्वारा आयोजित श्री राम कथा के आठवें दिवस की कथा मे कथा व्यास पंडित माधव शरण शास्त्री जी साधको को सीता हरण की कथा सुनाई।जब भरत खडाऊं लेकर अयोध्या लौटे, तब भगवान राम ,सीता, लक्ष्मन को देखने व मिलने जाने लगे। तब भगवान राम वहां से ऋषि अत्रि एवं अनुसूईया के आश्रम पर पधारे।
माता अनुसूईया राम भजन करते- करते बूढ़ी हो चुकी थी और पतिव्रत धर्म का पालन् करते हुए आश्रम मै निवास कर रही थी।भारत मै पतिव्रता नारी की अनोखी ही कथा है अपने तप के बल पर ही ब्रम्हा, विष्णु, महेश(शंकर) जी के ऊपर जल छिडक कर् नवजात शिशु बना दिये थे ।आज जब राम ऋषि मुनि से मिले तो मुनि की खुशी का ठिकाना नही रहा तब मुनि ने सीता से कहा की कुटिया के अंदर जाओ और अनुसुईया से पतिव्रता धर्म पालन करने की शिक्षा लो। तब सीता जी माता अनुसुईया से मिल कर पतिव्रता धर्म की शिक्षा प्राप्त की और साथ मे मैले ना होने वाले दो कुण्डल एवं दो साडी देकर माता अनुसुईया ने कह कि इन सभी के प्रताप से सीता तुम सदैव रूपवान रहोगी।
इस प्रकार मुनि और उनकी धर्मपत्नी अनुसुइया का आशीर्वाद पाकर राम, लक्ष्मण, सीता आगे बढ़े तथा एक ऐसे आश्रम पर गये जहां उन्होंने देखा कि एक मुनि सुतीक्षण बार-२ भगवान राम का कीर्तन कर के इधर उधर पागलो की तरह् घूम रहा है। ये सुतीक्षण अगस्त्य मुनि का शिष्यहै जो मुनि को दक्षिणा देने की जिद कर रहा था तब अगस्त्य मुनि जी इसको आश्रम से बाहर यह कहकर निकाल देते हैंं के तेरे को दक्षिणा ही देनी है तो भगवान राम को लाकर दो वही मेरी दक्षिणा होगी बस आज यह इसी का इंतजार कर रहा है सच्चे मन की भक्ति व दृढ़ विश्वास से भगवान को आना पड़ता है। मुनि सुतीक्षण ही भगवान राम को लेकर मुनि अगस्त्य के आश्रम लेे गया तब अगस्त्य मुनि ने यहां पर ही भगवान राम को सभी अस्त्र-शस्त्र की दीक्षा दी और कहा की इन अस्त्रों और शस्त्रों के सहारे दुष्ट राक्षसों का संहार करोगे।मुनि से शिक्षा प्राप्त करने के बाद मुनि के कहने पर पंचवटी की तरफ प्रस्थान किया और वहीं पर कुटिया बनाकर रहने लगे।
कथा को आगे बढ़ाते हुए कथा व्यास जी ने सूपनखा और मारीच् की कथा सुनाते हुए कहा कि जब मारीच राम लक्ष्मण का ध्यान भटकाने के लिए सोने का मृग बनकर पंचवटी आया और श्री राम लक्ष्मण को अपने पीछे ले गया। यह कथा यह कहती है कि यह माया ही है जिसने परमात्मा को भी नहीं छोड़ा तो यह हम जैसे तुच्छ मनुष्य को कैसे छोड़ सकती है इसका केवल एक ही उपाय है भगवान श्री राम की कथा का श्रवण और कीर्तन करना। जब श्री राम और उनके भाई लक्ष्मण मारीच का पीछा करते हुए बहुत दूर जा पहुंचे उसी दौरान लन्का पति रावण भेष बदलकर पंचवटी से माता सीता का हरण कर ले गया।
पंचवटी से आगे बढ़ते हुए राम और लक्ष्मण शबरी के आश्रम पहुंचे इस तरीकेप्रेम के आगे भगवान नतमस्तक होकर झूठे बेर भी खाने के लिए तैयार हो गए गए शबरी कोई विशेष पूजा पाठ नहीं करती थी जो उसे साक्षात भगवान के दर्शन हुए वह तो केवल आने दृढ़ विश्वास के साथ जिस मार्ग से भगवान को आना था उसी को ही साफ किया करती थी कथा भाव यह था कि जिस मार्ग से भगवान श्री राम् आएंगे उस मार्ग मे एक भी पत्थर या कांटा ना रह जाये और मेरे राम् के पांव में चुभ जाये। जब शबरी को भगवान मिल सकते हैं जो मंत्रों का जाप भी नहीं करती थी तो हमे क्यो नहीं कथा व्यास जी ने कहा की भगवान के प्रति श्रद्धा भाव, भगवान के प्रति विश्वास और दृढ़ प्रतिज्ञा के नियम से भगवान की प्राप्ति हो सकती है।
कथा के मुख्य यजमान तेज प्रकाश, रेनू,बृजेश शर्मा,आदित्य गहलोत, राकेश मालवीय,जयप्रकाश,होशियार,विष्णु,अनिल चौहान, दिलीप गुप्ता, विजय, विभा गौतम,सुमन,कुसुम,अलका,भावना,
पुष्पा, राज किशोरी मिश्रा, मानदाता, चंद्रभान, डोली, अर्चना, कौशल्या, रामकुमार, महेश, अनपूर्णा, अंजू,संतोष, दीपिका, सलोनी, ऋषि, सरला, रजनीश पाल, रेनू शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।
सीता हरण की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु
By
Posted on