अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) ने पिछले 22 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे खीड़ा, गोदी, तड़ागताल संयुक्त संघर्ष समिति के आंदोलन का समर्थन किया है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने सरकार से आंदोलनकारियों की न्यायसंगत मांगों को तत्काल स्वीकार करने की मांग की है।
तिवारी ने कहा कि यह सरकार की नाकामी है कि लोगों को अपनी छोटी-छोटी मांगों के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खीड़ा, गोदी, तड़ागताल क्षेत्र अल्मोड़ा का गैरसैंण जिले से लगा सीमांत क्षेत्र है और यहां के लोगों की मांगें लंबे समय से लंबित हैं।
उपपा अध्यक्ष ने बताया कि वह स्वयं धरना स्थल पर गए थे और जिलाधिकारी अल्मोड़ा से भी मिले थे। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि इस मामले की जांच की जाएगी लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है।
तिवारी ने कहा कि संघर्ष समिति के आंदोलन को तेज करने का निर्णय लेना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और आंदोलनकारियों की मांगें स्वीकार करने की अपील की है।
मुख्य बिंदु:
* उपपा ने खीड़ा, गोदी, तड़ागताल संघर्ष समिति के आंदोलन का समर्थन किया।
* आंदोलनकारी पिछले 22 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
* उपपा अध्यक्ष पी सी तिवारी ने सरकार से आंदोलनकारियों की मांगें मानने की अपील की।
* खीड़ा, गोदी, तड़ागताल क्षेत्र अल्मोड़ा का गैरसैंण जिले से लगा सीमांत क्षेत्र है।
* जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
उपपा ने खीड़ा, गोदी, तड़ागताल संघर्ष समिति के आंदोलन का किया समर्थन
By
Posted on