देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने वर्ष 2024 में साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 123 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश के निवासियों को ठगी से बचाने के लिए पुलिस ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, श्री नवनीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 में साइबर थाना गढ़वाल और कुमाऊं ने पुलिस उपाधीक्षक साइबर श्री अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में कई सराहनीय कार्य किए हैं। साइबर थाना देहरादून के प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला और साइबर थाना कुमाऊं के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने अपनी टीमों के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य किया है।
प्रमुख उपलब्धियां:
* 123 साइबर अपराधी गिरफ्तार: पुलिस ने पूरे भारत में छापेमारी कर 123 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है।
* 1930 हेल्पलाइन पर 28 करोड़ रुपये बचाए: 1930 हेल्पलाइन पर आई शिकायतों के आधार पर पुलिस ने 28 करोड़ रुपये की धनराशि ठगों से बचा ली।
* 12,000 से अधिक लोगों को जागरूक किया: पुलिस ने 75 जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 12,000 लोगों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक किया।
* चार बड़े गैंग का भंडाफोड़: पुलिस ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कैम, क्रेडिट कार्ड स्कैम, इंटरनेशनल कॉल सेंटर और फेक जॉब ऑफर स्कैम जैसे चार बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया।
* चारधाम यात्रा से जुड़ी 82 वेबसाइट और 45 फेसबुक अकाउंट बंद: पुलिस ने चारधाम यात्रा के नाम पर ठगी करने वाली 82 वेबसाइट और 45 फेसबुक अकाउंट बंद किए।
साइबर क्राइम हेल्पलाइन:
नागरिक साइबर अपराध की शिकायत तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर या http://www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करा सकते हैं।
पुलिस की अपील:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।