देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ और थाना रानीपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25,000 रुपये के इनामी अपराधी फिरोज कुरैशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार अपराधी फिरोज कुरैशी पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, नकबजनी, वाहन चोरी, ठगी और धोखाधड़ी जैसे कुल 33 मुकदमे दर्ज हैं। वह पिछले एक साल से उत्तराखंड में वाहन चोरी के मामले में वांछित था।
कैसे हुआ गिरफ्तार?
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के निर्देशन में सीओ एसटीएफ आरबी चमोला की टीम ने मुजफ्फरनगर में छापेमारी कर फिरोज कुरैशी को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि फिरोज कुरैशी मुजफ्फरनगर में छिपा हुआ है।
क्या था मामला?
फिरोज कुरैशी पर थाना रानीपुर में एक व्यक्ति की बुलेरो गाड़ी चोरी करने का आरोप था। इस मामले में पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
कौन-कौन शामिल था कार्रवाई में?
एसटीएफ की इस कार्रवाई में मुआरिक्षी रियाज अख्तर और आरक्षी मोहित वर्मा की विशेष भूमिका रही। थाना रानीपुर से प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी और उनकी टीम भी इस ऑपरेशन में शामिल थी।
एसएसपी एसटीएफ का बयान
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि फिरोज कुरैशी एक हार्डकोर अपराधी है और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। एसटीएफ लगातार इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और यह अभियान जारी रहेगा।
गिरफ्तार अपराधी का विवरण
* नाम: फिरोज कुरैशी
* उम्र: 26 वर्ष
* निवासी: ककरोली, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश