हरिद्वार। ग्राम जियापोता के प्रधान कृष्णपाल सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्राम उप प्रधान कोमल का फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
ग्राम प्रधान कृष्णपाल सिंह ने उप प्रधान कोमल का स्वागत करते हुए कहा कि कोमल एक युवा और कर्मठ और निष्ठावान है। इसी का नतीजा है कि वह ग्राम उप प्रधान के रूप में निर्वाचित हुई है। गांव के विकास के लिए युवा और ऊर्जावान जनप्रतिनिधि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। अब युवा उप प्रधान कोमल के बनने से कार्य और बेहतर और गांव के विकास कार्यों को और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। क्योंकि अब गांव की बागडोर संभालने के लिए उपप्रधान कोमल का भी साथ मिल गया है। उन्होंने कहा कि गांव में सड़क नाली और अन्य विकास कार्यों के साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था और विधवा और वृद्ध पेंशन संबंधी कार्यों के लिए लगातार कार्य किए जाएंगे। समन्वय बनाकर गांव को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। नवनिर्वाचित उप प्रधान कोमल ने वार्ड मेंबरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी आज उन्हें उप प्रधान के रूप में मिली है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ किया जाएगा। गांव के विकास के साथ-साथ ही सभी के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा। गांव में विकास कार्यों को ग्राम प्रधान पूरी तवज्जो के साथ और प्रमुखता से करा रहे हैं। उनके इस कार्य में और हाथ बढ़ाते हुए तेजी से कार्य कराने के लिए कोशिश की जाएगी। स्वागत करने वालों में विकास, गुलसिता, रेखा, रीना, रचना सिंह, सरिता, नेहा, प्रिया, वंदना देवी, वासु कुमार, जसवीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
उप प्रधान निर्वाचित हुई कोमल का प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया स्वागत
By
Posted on