नैनी इंटर कॉलेज में प्रवक्ताओं और अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती की मांग, ग्रामीणों ने किया संघर्ष का एलान
नैनी (अल्मोड़ा) धौलादेवी विकासखंड का नैनी क्षेत्र के कई गांव आजादी के बाद भी आज तक मोटर मार्ग से नहीं जुड़ सके हैं। ग्रामीणों को डंडी-कंडी के सहारे बीमार और असहाय लोगों को नैनी सड़क तक लाना पड़ता है।
नैनी से नैलपड़-बजेला मोटर मार्ग निर्माण की लंबे समय से मांग उठ रही है। इस क्षेत्र में कई गांव पड़ते हैं, जो सड़क सुविधा से कटे हैं। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को नैनी डाक बंगला में खुली पंचायत की। इसमें उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी समेत क्षेत्र के सम्भान्त एंव सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। पीसी तिवारी का बुलंद नारों के साथ स्वागत किया गया। पीसी तिवारी ने कहा, निश्चित संघर्ष की जीत होगी। जनगीतों के माध्यम से ग्रामीणों ने हुंकार भरी और कहा कि सड़क नहीं तो वोट नहीं”। इस बीच नैनी, इंटर कॉलेज में प्रवक्ताओं और अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती की पुरजोर मांग उठाई गई। इस दौरान दिवान सिंह, किशन सिंह, राम सिंह आदि लोगों ने विचार रखे और एकजुट होकर संघर्ष करने का एलान किया।