हरिद्वार। शाहपुर शीतला खेड़ा में मिले युवक सुखपाल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी रितु और उसके प्रेमी रितिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अवैध संबंधों में बाधा बन रहे सुखपाल को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर यह साजिश रची थी।
18 मार्च को शव मिलने से मचा था हड़कंप
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने शुक्रवार को इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को शाहपुर माड़ी के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त ग्राम शाहपुर शीतला खेड़ा निवासी सुखपाल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के भाई पवन की शिकायत पर थाना पथरी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
टेक्निकल जांच और पूछताछ से हुआ हत्याकांड का पर्दाफाश
पुलिस टीम ने सीआईयू से टेक्निकल सपोर्ट लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर आगे की जांच में मृतक की पत्नी रितु और उसके प्रेमी रितिक पर शक गहरा गया। पुलिस ने 20 मार्च को दोनों को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल ली।
अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था सुखपाल, इसलिए रची साजिश
पूछताछ में सामने आया कि रितु और रितिक के बीच अवैध संबंध थे, लेकिन सुखपाल उनके बीच रोड़ा बन रहा था। दोनों ने सुखपाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। रितु के कहने पर रितिक ने सुखपाल की हत्या कर दी। हत्या के लिए जिस कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस टीम ने पेश की कुशलता
एसएसपी डोबाल ने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे में थाना पथरी के थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक, दरोगा विपिन कुमार, शाहिदा परवीन, कांस्टेबल मुकेश चौहान, जयपाल चौहान, महिपाल और वसीम की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर लगाम लगाने में सफलता मिली है।
पुलिस ने रितु और रितिक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस हत्याकांड के खुलासे से मृतक के परिवार को न्याय की उम्मीद मिली है।
