हल्द्वानी। नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से मौसम के पूर्वानुमान के रेड अलर्ट के मुताबिक भारी बारिश हुई है। अगले 24 घंटे भी इसी प्रकार का मौसम रहने की संभावना जताई गई है। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से नैनीताल जिले में पांच राजमार्ग, 2 जिला मार्ग सहित 33 आंतरिक मार्ग बंद है। इसके अलावा जिले की प्रमुख नदियों में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में औसतन 99.01 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा बारिश नैनीताल स्नोव्यू इलाके में 134 मिली मीटर बारिश हुई है। इसके अलावा हल्द्वानी में 118 मिलीमीटर और कोशिया कुटोली में 114 मिली मीटर, धारी में 105 मिनी कालाढूंगी में 103 और बेतालघाट में 90 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।
भारी बारिश से नैनीताल जिले में पांच राजमार्ग, 2 जिला मार्ग सहित 33 आंतरिक मार्ग बंद, देखें कौन कौन रास्ते हैं बंद
By
Posted on