हल्द्वानी। अल्मोड़ा के हवालबाग में एक मासूम बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। वहीं लालकुआं बिन्दुखत्ता के पुरानाखत्ता में महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।
अल्मोड़ा की घटना में तीन वर्षीय बच्ची आंगन में खेलते-खेलते पास में बनी टंकी में जा गिरी।
परिजनों को घटना की जानकारी काफी देर बाद मिली। आनन-फानन से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम दौड़ दिया। ग्रामसभा पहल निवासी हरीश सिंह कनवाल की तीन वर्षीय पुत्री आरोही बुधवार सुबह करीब आठ बजे घर के आंगन में बनी टंकी के पास खेल रही थी। परिजन वहीं पास में काम कर रहे थे। इसी दौरान खेलते-खेलते बच्ची अचानक टंकी में गिर गई। लेकिन परिजनों को बच्ची के डूबने पता नहीं चल सका। काफी देर बाद जब बच्ची कहीं नहीं दिखाई दी तो, परिजनों ने घर के आसपास उसकी ढूंढ-खोज की। इस बीच घर के पीछे की ओर बनी पानी की टंकी की ओर परिजनों की नजर गई तो, उसमें मासूम डूबी हुई मिली।
वहीं, बिन्दुखत्ता के पुरानाखत्ता निवासी लक्ष्मण सिंह खत्री की पत्नी माया खत्री (55) बारिश के बीच पंखा लेने बाहर गईं थीं। पंखा पकड़ते ही वह करंट की चपेट में आ गईं। देखते ही देखते वह जमीन पर गिर गईं। इस दौरान भतीजे कन्नू की नजर उन पर पड़ी। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी लक्ष्मण सिह खत्री को दी गई। चीख-पुकार सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अल्मोड़ा में टंकी में डूबने से मासूम बच्ची और लालकुंआ में करंट लगने से महिला की मौत
By
Posted on