एक जनवरी से शुरू होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं, डेटशीट तैयार करते समय जेईई मेन सहित प्रतियोगी परीक्षाओं का भी बोर्ड ने ध्यान रखा
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी। बारहवीं कक्षा की डेटशीट तैयार करते समय जेईई मेन सहित प्रतियोगी परीक्षाओं का भी बोर्ड ने ध्यान रखा है।
बोर्ड ने इस बाबत न केवल डेटशीट जारी की है, बल्कि इसको लेकर परिपत्र भी जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक डा.संयम भारद्वाज द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि डेट शीट तैयार करते समय बोर्ड ने कई प्रमुख मुद्दों का ध्यान भी रखा है। बोर्ड ने कहा है कि दोनों कक्षाओं में एक छात्र द्वारा पेश किए जाने वाले दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतर दिया गया है।
परिपत्र के अनुसार बोर्ड ने ये डेट शीट 40,000 से अधिक विषयों के संयोजन को ध्यान में रखकर तैयार की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख पर न पड़ें। इस बार भी परीक्षा शुरू करने का समय सुबह 10.30 बजे है। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि डेटशीट काफी पहले इसलिए जारी कर दी जाती है ताकि छात्र अपनी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी कर सकें।
एक जनवरी से शुरू होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि पहले ही जारी कर दी है। ये प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू होंगी और 15 फरवरी को खत्म होंगी। बोर्ड की वेबसाइट पर सैंपल पेपर भी मौजूद है। छात्र सैंपल पेपर की जांच, उसका अभ्यास करने और अन्य जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट cbseacademic.ac.in से मदद ले सकते हैं। इस पर सभी जानकारी साझा की गई हैं।
आसान विषयों से होगी परीक्षा की शुरुआत
12वीं की परीक्षा 15 फरवरी को आंत्रप्रन्योर विषय के साथ हुई होगी। पहली प्रमुख विषय 19 फरवरी को हिंदी कोर व इलेक्टिव है। 22 फरवरी को अंग्रेजी इलेक्टिव व कोर विषय की परीक्षा है। 27 फरवरी को केमेस्ट्री विषय, 29 फरवरी को जियोग्राफी की परीक्षा है। 9 मार्च को मैथमेटिक्स, 15 मार्च को साइकोलॉजी तथा 18 मार्च को इकोनोमिक्स विषय की परीक्षाएं हैं। इसी तरह अन्य विषयों की परीक्षाओं की तिथियां बोर्ड ने डेटशीट में दी हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षा का 15 फरवरी को पहला प्रश्नपत्र पेंटिंग का है। मुख्य विषयों में हिंदी का पहला प्रश्नपत्र 21 फरवरी को है। 26 फरवरी को अंग्रेजी का प्रश्नपत्र है। 2 मार्च को विज्ञान का प्रश्नपत्र है। 7 मार्च को सोशल साइंस व 11 मार्च को गणित का प्रश्नपत्र है।
कैसे करें डाउनलोड
● सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
● इसके बाद 10वीं और 12वीं टाइम टेबल 2024 के लिंक पर क्लिक करें
● अब आपके सामने टाइम टेबल का एक पीडीएफ आएगा
● इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी
By
Posted on