हरिद्वार l भारतीय मौसम विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 18-21 जुलाई, 2023 तक जनपद हरिद्वार में भारी वर्षा का रेड व येल्लो अलर्ट जारी किया गया हैं, तद्क्रम में जिलाधिकारी महोदय, द्वारा आज दिनांक 18 जुलाई, 2023 को भीमगोडा बैराज का स्थलीय निरीक्षण किया गया, तथा बैराज के टूटे हुए गेट को तत्काल लगाये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करते हुए नये गेट को बरेली जनपद से हरिद्वार लाये जाने हेतु अनुमति प्रदान की गयी हैं, इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय, द्वारा भूरे की खोल, रेलवे ट्रेक जनपद में आदि प्रभावित क्षेत्रो का सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय, द्वारा आपदा प्रबन्ध के तहत तैयारी एवं क्षमता विकास मद में तात्कालिक आवश्यकता अनुसार संचार/खोज-बचाव उपकरण सामग्री क्रय किये जाने हेतु प्रत्येक तहसील को रु0 5-5 लाख, तथा ैक्त्थ् से 25-25 लाख की धनराशि उपलब्ध करायी गयी हैं। इसके अतिरिक्त तहसीलो को राज्य आपदा मोचन निधि के मानको अनुसार गृह अनुदान, अनुगृह अनुदान व अहैतुक मद के अन्तर्गत कुल वितरित धनराशि का विवरण निम्नवत् है:-क्र0सं0तहसील का नामउपलब्ध करायी गयी धनराशि (लाख में)लाभार्थियो की संख्याकुल वितरित धनराशि का विवरण (रु0 में)1हरिद्वार।100.001996,22,000/-2रुडकी।80.0021413,29,500/-3लक्सर।80.001465,55,000/-4भगवानपुर।80.0030111,20,500/-कुल योग340.0086036,27,000/- चिकित्सा विभाग द्वारा तहसील लक्सर अन्तर्गत बाढ़/जलभराव से प्रभावित क्षेत्रो में 17 स्थानों पर अस्थायी मेडिकल शिविरो में कुल 744 व्यक्ति का उपचार तथा खानपुर में 05 स्थानों पर अस्थायी मेडिकल शिविरो में कुल 449 इस प्रकार कुल 22 अस्थायी मेडिकल शिविरो में कुल 1193 व्यक्तियों का उपचार किया गया है, तथा निरन्तर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में उपचार एवं दवाई वितरित किये जाने की कार्यवाही गतिमान हैं। इसके अतिरिक्त स्वस्थ्य विभाग, स्थानीय निकायो, जिला पंचायत आदि विभागो द्वारा जलजनित बीमरियो से बचाव हेतु निरन्तर दवाईयो का छिडकाव किया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा सह नोडल अधिकारी नामित करते हुए बाढ़/जलभराव वाले क्षेत्रो में एक पशु चिकित्सक को तैनात किया गया है तथा विभाग को प्राप्त 1079 काॅम्पैक्ट फीड ब्लाॅक में से 709 (24 ाह) को वितरित किया गया है।दिनांक 18 जुलाई, 2023 को श्री सतपाल महाराज जी, मा0 मंत्री लो0नि0वि0, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायतराज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं महोदय, द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित/जलभराव वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण/भम्रण किया गया। निरीक्षण/भम्रण के दौरान मा0 मंत्री जी के साथ मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, हरिद्वार अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग आदि अधिकारीगण मौजूद रहें, तथा अधिकारियों को तत्काल जनसुविधाये बहाल किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।जनपद में भारी वर्षा/अतिवृष्टि के कारण 08 भवन पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त तथा लगभग 249 भवन आंशिक रुप, 04 भवन तीक्ष्ण एवं 21 गौशाला, 03 झोपडी क्षतिग्रस्त हुई है। हरिद्वार तहसील अन्तर्गत 02 पशुहानि, तहसील रुडकी में 02 छोटे पशुहानि व 1000/-मुर्गी के बच्चों की मृत्यु हुई है, तथा तहसील लक्सर में 05 पशुओ की मृत्यु हुई हैं, इस प्रकार कुल 09 पशुओ की मृत्यु हुई हैं। तहसील लक्सर 03 जनहानि, तहसील हरिद्वार में 01 व तहसील रुडकी में 01 इस प्रकार जनपद में कुल 05 जनहानि हुई है, इसके अतिरिक्त तहसील लक्सर अन्तर्गत ग्राम जोगावाला में एक बच्ची की मृत्यु हुई है जिसमें लेखपाल द्वारा जांच की कार्यवाही गतिमान हैं। जनपद में 02 राज्य मार्ग, 07 ग्रामीण मार्ग, इस प्रकार कुल 09 सडक मार्ग बाधित हैं, जिन्हे खोलने की कार्यवाही युद्धस्तर पर की जा रही हैं।बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रो में राहत बचाव कार्यो में तैनात टीमो का विवरण:-क्र0सं0टीम का नामटीम कीसंख्याटीम सदस्योंकी संख्याउपकरण1राजस्व टीम04140राहत बचाव टीम द्वारा सुरक्षा उपकरण राफ्ट, बोट, पम्प सेट, लाइफ ब्वाय, लाइफ जैकेट, रस्सी, फावडा, बेलचा, जे0सी0बी0 टेक्टर ट्राली आदि आवश्यक उपकरण के साथ राहत बचाव कार्यो को सम्पादित किया जा रहा हैं।2पुलिस052503विभागीय टीम12804जल पुलिस03205फायर ब्रिगेड05356एन0डी0आर0एफ004807एस0डी0आर0एफ001098आर्मी/बी0ई0जी0 रुडकी।02849स्वौच्छिक संगठन0445कुल योग40743जिला पुर्ति विभाग द्वारा तथा निजी संस्थाओं द्वारा कुल 5353/- राशन किट प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किये जाने हेतु तहसीलों को उपलब्ध करायी गयी हैं। वर्तमान में कतिपय ग्रामों/स्थानों पर जल निकासी व तहसील हरिद्वार, रुडकी, लक्सर एवं भगवानुपर द्वारा क्षति आंकलन एवं राहत वितरण की कार्यवाही निरन्तर गतिमान हैं। जनपद में भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए तात्कालिक आवश्यकता के मध्येनजर आपदा प्रबन्धन के तहत 16 पम्प सम्बन्धित विभागो व तहसीलो को उपलब्ध कराये गये हैं।
(मीरा रावत)आपदा प्रबन्धन अधिकारी,हरिद्वार।