आईसीआईसीआई होम लोन फाइनेंस कंपनी ने कराया कोतवाली में मुकदमा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने 31 जनवरी को अवधेश अग्रवाल, टेरिटरी बिजनेस मैनेजर आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी आशीर्वाद कॉन्प्लेक्स मॉडल कॉलोनी निकट प्रेम नगर आश्रम द्वारा कोतवाली पर नामजद 06 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी के साथ आपराधिक षड्यंत्र कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से 30 लाख का लोन लेना और लोन वापस ना करने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 59/23 धारा 420, 406, 467, 468 471, 120 बी आईपीसी पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना विवेचना SI शमशेर अली द्वारा की जा रही है। पुलिस ने
अभियुक्त राजकुमार पुत्र सत्यदीन निवासी प्लॉट नंबर 15 दुर्गा विहार राज लोक कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार, संदीप पुत्र राजकुमार निवासी उपरोक्त, सोनिया पत्नी राजकुमार निवासी उपरोक्त, हरकेश बहादुर पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी कमल विहार अनेकी हेतमपुर थाना सिडकुल हरिद्वार, प्रदीप पाल पुत्र
सुमंत पाल निवासी मकान नंबर 52 ऋषिकुल विद्यापीठ हरिद्वार और सुमंत पाल पुत्र राम सिंह निवासी उपरोक्त को नामजद किया है।
फर्जी दस्तावेज से 30 लाख का लोन, महिला सहित 6 पर मुकदमा
By
Posted on