
देहरादून। 6 सीओ के स्थानांतरण हो गए हैं। नरेंद्र पंत को पिथौरागढ़ भेजा गया है जबकि विवेक कुमार को एसटीएफ भेजा गया है। जूही मनराल को हरिद्वार भेजा गयाज जबकि पंकज गैरोला को देहरादून जनपद लाया गया है। अभिनय चौधरी को देहरादून जनपद लाया गया संगीता को नैनीताल भेजा गया।

