नोएडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 77 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर अयान से सबसे कम उम्र में हाई स्कूल करने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। जहांगीराबाद के शिव कुमार जनता इंटर कॉलेज में 10वीं के छात्र अयान गोयल की उम्र मात्र 10 वर्ष है। अयान के पिता मनोज गोयल पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास स्थित सनकोर्ट अपार्टमेंट जेपी ग्रीन्स सोसायटी में रहते हैं।
उन्होंने बताया कि अयान को प्रारंभिक कक्षाओं से लेकर कक्षा 8वीं तक की शिक्षा उसकी मम्मी सविता गुप्ता ने दी। वे रोजाना अयान को घर में 4-5 घंटे पढ़ाती थीं। उनकी देखरेख तथा गाइडेंस में अयान पढ़ाई में श्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहा।
अयान की कुशाग्रता को देखते हुए स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने भी अहम भूमिका निभाई तथा 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्होंने बोर्ड से विधिवत अनुमति भी दिलाई। उन्होंने बताया कि अयान आगे चलकर आईटी के क्षेत्र में जाना चाहता है। अयान की इस सफलता पर उनके यहां क्षेत्र तथा समाज के लोगों द्वारा बधाईयों का तांता लगा हुआ है।