देहरादून: उत्तराखंड में हवाई संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब जल्द ही देहरादून से नैनीताल और बागेश्वर के लिए हवाई सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। इस फैसले से कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) की ओर से इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस रूट को मंजूरी दी गई है। इस रूट पर हैरिटेज कंपनी अपनी सेवाएं देगी और यह सेवा सप्ताह में छह दिन संचालित होगी।
यात्रा होगी आसान:
देहरादून से नैनीताल की दूरी हवाई मार्ग से करीब एक घंटे और बागेश्वर की दूरी सवा घंटे में पूरी होगी। इससे नैनीताल और बागेश्वर जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा:
इस हवाई सेवा से कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। पर्यटक अब आसानी से इन स्थानों पर पहुंच सकेंगे और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा सकेंगे। इससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
अन्य रूट्स पर भी चल रही हैं सेवाएं:
इसके अलावा, यूकाडा पहले से ही देहरादून से जोशियाड़ा, गौचर, पिथौरागढ़, हल्द्वानी से चंपावत, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ और हल्द्वानी से मुनस्यारी के अलावा पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (यूएसीएस) के तहत हवाई सेवाएं संचालित कर रहा है।
क्या कहा अधिकारियों ने:
यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि दोनों रूट पर चालू माह के अंतिम सप्ताह या फरवरी माह के पहले सप्ताह में सेवा शुरू कर दी जाए। हालांकि अभी इन रूट पर किराया तय नहीं किया गया है।