हरिद्वार। पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और अभिप्रेरणा फाउंडेशन के तत्वाधान में हरिद्वार के राजकीय स्कूलों में वार्षिक उत्सव का आयोजन एक पखवाड़े के रूप में किया गया। संस्था के द्वारा पिछले 15 दिनों में 6 स्कूलों में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ बनाया गया जिसमें, राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 16, राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 19, राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 10, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोगला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मपुरी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, टीबड़ी प्रमुख विद्यालय रहे|
पैनासोनिक के द्वारा हरिद्वार जिले में सात विद्यालयों को गोद लिया गया है जिसमें, कार्यदायी संस्था अभिप्रेरणा फाउंडेशन के द्वारा, जन्मदिन उत्सव, विज्ञान प्रदर्शनी, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी, शैक्षिक भ्रमण और वार्षिक उत्सव एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रूप से बनाए जाते हैं| इस श्रृंखला में 20 फरवरी से लेकर अब तक छह राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ बनाया गया जिसमें सभी स्कूलों को मिलाकर 300 से ज्यादा बच्चों ने मंच पर अपना प्रदर्शन दिखाया|
अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डॉक्टर दीपेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि हरिद्वार जिले में पैनासोनिक पहली ऐसी कंपनी है जो सरकारी स्कूलों में वार्षिक उत्सव और अन्य शिक्षा संबंधित कार्यक्रम संचालित कर रही है, जिससे बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक और शैक्षिक विकास भी निरन्तर प्रगति की ओर है, अब तक यह वार्षिक उत्सव पब्लिक स्कूलों में ही बनाए जाते थे लेकिन पिछले 7 सालों से पैनासोनिक और अभिप्रेरणा फाउंडेशन के द्वारा यह वार्षिक उत्सव राजकीय विद्यालय में भी मनाने की एक अच्छी पहल की है, जो कि भविष्य में भी निरंतर करती रहेगी|
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना के साथ-साथ डॉ0 दिपेश चंद्र प्रसाद, पिंकी प्रसाद और सभी शिक्षकगण एवं प्रधानाचार्य के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, स्कूलों के बच्चों के द्वारा हरियाणवी डांस, राधा कृष्ण की रासलीला, शिव जी का तांडव नृत्य, उत्तराखंड के कुमाऊनी और गढ़वाली लोक नृत्य की महक, हास्य नाटक के द्वारा शिक्षा के प्रसार प्रसार की जागरूकता को दिखाया गया, नुक्कड़ नाटक के द्वारा बेटियों के शिक्षा पर जोड़ दिया गया, बच्चों के द्वारा गये गए की गीत, कविता और स्पीच का प्रदर्शन भी किया गया| अभिप्रेरणा फाउंडेशन के प्रतिनिधि पिंकी प्रसाद ने सभी बच्चों को आशीर्वाद के साथ-साथ पुरस्कार वितरण किया|
वार्षिक उत्सव मैं 6 राजकीय प्राथमिक स्कूलों के सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक गण अतिथि गण और अभिप्रेरणा फाउंडेशन से अवनीश, वैशाली, उजाला, परमीत, मोनिका, सुशीला, संदीप, दीपक, सुनील, सागर, अमित, मोहिनी, प्रीति, जितेंद्र, दीक्षा, रीमा उपस्थित रहे।
पैनासोनिक के द्वारा राजकीय स्कूलों में मनाया वार्षिक उत्सव दिवस
By
Posted on