एटीएम में थी 11 लाख रुपये की नकदी, कार सवार बदमाशों की तलाश शुरू
काशीपुर। रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर लगे एटीएम को कार सवार बदमाश उखाड़ कर ले गए। एटीएम में 11 लाख रुपये की नकदी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। बैंक के मुख्य प्रबंधक ने वारदात की तहरीर पुलिस को दे दी है।
रामनगर रोड हाईवे के किनारे एसबीआई की मुख्य शाखा है। बैंक के बाहर ही एटीएम लगा है। रात करीब दो बजे सफेद कार से उतरे दो बदमाशों ने एटीएम का शटर और फिर शीशे का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हो गए। करीब 20 मिनट बाद बदमाश एटीएम उखाड़कर कार में रखकर फरार हो गए। एटीएम में छेड़खानी होने पर सायरन बजने पर ई-सर्विलांस टीम अलर्ट हो गई और पुलिस को सूचना दी। एएसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी के साथ मौके पहुंचे। सूचना पर बेंक के मुख्य प्रबंधक अनुनय कुमार भी पहुंच गए और जानकारी ली। मुख्य प्रबंधक ने बताया कि एटीएम में 11 लाख रुपये की नकदी थी। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। बैंक के डीजीएम फैय्याज अहमद वानी ने भी बैंक पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
काशीपुर में एसबीआई का एटीएम को उखाड़कर ले गए बदमाश
By
Posted on