हरिद्वार। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति एक्ट के अनुसार गैर हिंदुओं को मंदिर के निर्माण, सौन्दर्यीकरण, विस्तारीकरण आदि कार्यों में रोक लगानी चाहिए। उनके प्रवेश रोका जाना चाहिए।
शंकराचार्य ने केदारनाथ धाम जाने से पहले पत्रकारों से कहा कि बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का ऐक्ट 1939 में बना है। ऐक्ट में कई बार संशोधन भी किया गया है। ऐक्ट के आधार पर बद्रीनाथ-केदारनाथ की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि ऐक्ट में लिखा है कि मंदिर के किसी भी कार्यों में गैर हिंदू शामिल नहीं हो सकते हैं। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। मंदिर का कार्य गैर हिंदू से न कराया जाए।
कहा कि सनातन धर्म में पुरानी परंपरा रही है कि केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खोले जाते हैं तो शंकराचार्य वहां मौजूद होते हैं। इसी परंपरा को मेरे द्वारा निभाया जा रहा है।
बद्रीनाथ-केदारनाथ में गैर हिंदुओं के कार्य करने पर लगे रोक: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
By
Posted on