हिमालयी इलाकों में बर्फबारी के साथ ही सर्दियों ने दस्तक
देहरादून। हिमालयी इलाकों में बर्फबारी के साथ ही सर्दियों ने दस्तक दे दी है। शनिवार को केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ और तुंगनाथ मंदिर में जबरदस्त बर्फबारी हुई। बद्रीनाथ धाम में चोटियों में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है।केदारनाथ हैलीपेड पर डेढ़ फीट बर्फ जमी है, हेली सेवाएं बाधित हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।
ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है।
केदारनाथ, बद्रीनाथ और तुंगनाथ में बर्फबारी, केदारनाथ हेली सेवाएं बाधित
By
Posted on