कमल जगाती
नैनीताल- नैनीताल की 5 यू.के.नेवल यूनिट के 150 कैडेटों ने पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत नैनीझील और ठंडी सड़क में सफाई अभियान चलाया। ये कैडेट डी.एस.बी.कैंपस, जी.आई.सी., पॉलिटेक्निक, सी.आर.एस.टी.स्कूल और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय से शामिल हुए थे। इन लोगों ने ठंडी सड़क में मार्ग और नजदीकी पहाड़ी के क्षेत्र बैगों में पड़ा कूड़ा भरकर कट्टों में डाला। इसके अलावा कुछ महिला कैडिटों ने सेफ्टी जैकेट पहनकर बोट से नैनीझील में पड़े कूड़े को निकाला। इंस्ट्रक्टरों ने सभी बच्चों को सफाई के लिए बधाई दी और समाज हित में कुछ समय श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया।
इसमें इंडियन नेवी की तरफ से चीफ इंस्ट्रक्टर सुनीत बलूनी, शिवराज वर्मा, कर्मवीर यादव आदि अपनी कॉम्बैट ड्रेस में मौजूद रहे। इसके साथ ही अभियान में सब लेफ्ट.रितेश साह, सब लेफ्ट.नवीन चंद धूसिया, सब लेफ्ट.गोविंद बोरा, सब लेफ्ट.जया बोरा भी शामिल रही। अभियान में ग्रीन आर्मी के सदस्यों ने भी हाथ बंटाया।