देहरादून: उत्तराखंड पुलिस महकमे में इन दिनों बड़े फेरबदल की आहट है। केंद्र सरकार ने राज्य के 8 आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश से विभाग में खलबली मची हुई है।
जानकारी के अनुसार, आईजी नीरू गर्ग, आईजी राजीव स्वरूप, आईजी मुख्तार मोहसिन, आईजी अरुण मोहन जोशी, डीआईजी जन्मेजय खंडूरी, डीआईजी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, डीआईजी बरिंदरजीत सिंह और डीआईजी पी रेणुका देवी को क्रमशः बीपीआरएंडडी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एनसीआरबी, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा रहा है।
कई अधिकारी अनिच्छुक
सूत्रों के मुताबिक, इनमें से चार अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना नहीं चाहते थे और उन्होंने इसके लिए आवेदन भी नहीं किया था। राज्य सरकार ने भी केंद्र सरकार से इन चार अधिकारियों के नाम हटाने का अनुरोध किया था, लेकिन केंद्र सरकार ने सभी आठ अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति आदेश जारी कर दिए।
हाल ही में मिली थी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
आईजी राजीव स्वरूप ने हाल ही में आईजी गढ़वाल की जिम्मेदारी संभाली थी, जबकि आईजी अरुण मोहन जोशी चार महीने पहले राज्य के यातायात निदेशक बनाए गए थे। ऐसे में इनके जाने से पुलिस महकमे में कई महत्वपूर्ण पद खाली हो जाएंगे।
कैरियर पर पड़ सकता है असर
यदि कोई अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर नहीं जाता है तो उन्हें भविष्य में प्रतिनियुक्ति के लिए डिबार किया जा सकता है, जो उनके करियर पर एक दाग हो सकता है।
विभाग में मची खलबली
इन आदेशों से पुलिस महकमे में काफी असमंजस की स्थिति है। कई अधिकारी इस बात से नाखुश हैं कि उन्हें बिना उनकी सहमति के केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा रहा है।