धौलादेवी (अल्मोड़ा)। आज विकासखंड धौलादेवी के चमुवां खालसा पहुंची विकसित भाजपा की संकल्प यात्रा । जहां पर ग्रामीणों के बीच केंद्र सरकार की 17 प्रमुख योजनाओं में से मात्रा 05( पांच) विभागों के कर्मचारी ही उपस्थित थे, बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती पूजा देवी ने की और सम्बंधित जानकारी दी, उपरोक्त बैठक ग्रामपंचायत -पपगाड़ और ग्रामपंचायत चमुवां खालसा की एक संयुक्त बैठक की गई , कार्यक्रम में आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पात्र लोगों के चिन्हीकरण किया,
इस कार्यक्रम के तहत विकासखंड धौलादेवी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाभार्थियों से किए गए संवाद एवं उनके संबोधन को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने वर्चुअल माध्यम से सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कहकर लोगों से आह्वान किया कि यह गाड़ी जरूरतमंदों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए चलाई गई है, इसलिए अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं।
इस दौरान भारत को विकसित बनाने के लिए सभी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने विकसित भारत की शपथ भी ली, तथा 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी ने अपना योगदान देने की बात कही, यात्रा के दौरान जागेश्वर मंडल के मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, मीडिया प्रभारी हुकम सिंह कार्की, ग्राम पंचायत चमुवां खालसा के प्रधान श्रीमती पूजा देवी, ग्राम पंचायत – पपगाड़ के ग्राम प्रधान श्रीमती लीला भट्ट , आगनवाड़ी केन्द्र – चमुवां गूठ की कार्यकर्ता शान्ति कार्की , आगनवाड़ी केन्द्र कपकोली की कार्यकर्ता श्रीमती – ललीता तिवारी , आंगनवाड़ी केंद्र पपगाड़ की कार्यकर्ता श्रीमती सरीता देवी , आशा कार्यकर्ता विमला,, सी.एच.ओ. नैनी, पंचायती राज से मुकेश नैनवाल जी रा०प्रा०वि० चमुवां से प्रमोद भाषकर जी, और दो ग्रामपंचायतों की ग्रामीण जनता व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चमुवां पहुंची भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा
By
Posted on