उत्तराखण्ड प्रदेश में कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के तहत बिन्दुखत्ता के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने बूथ स्तर से इस कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नारे लगाते हुए पूरे बूथ में जनसंपर्क किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, पीसीसी हरेंद्र बोरा, पर्यवेक्षक दीप पाठक जी ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू, भगवान धामी, वीना जोशी, बलवंत दानू, हरीश बिसोती, प्रमोद कॉलोनी, केदार दानू, रूप सिंह जीना, पुष्पा नेगी, महिला अध्यक्ष राधा दानू, विमला देवी, सरस्वती ऐरी, माया देवी, गिरधर बम, गोविंद बल्लभ भट्ट, नरेंद्र कार्की, प्रताप राम, बीआर आर्य, बीआर टम्टा, इंदर सिंह पनेरू, राजेंद्र चौहान, राजपाल, डॉ चंद्र सिंह दानू, प्रदीप बथियाल, खुशाल सिंह मेहता, मुन्ना बिष्ट, रणजीत मेहरा, हरीश सुयाल, तारा सिंह, गोविंद मेहता, चंदन दानू ,अनिल टम्टा, प्रेम भाकुनी, बलवंत रौतेला, त्रिलोक सिंह डांगी, भगत दरियाल, गोविंद दानू और बूथ के कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम मां भगवती मंदिर से शुरू होकर गांव गांव घूमने के बाद भगवती मंदिर पर समापन किया गया।