मुंबई के चर्चित क्राइम रिपोर्टर जेडे हत्याकांड राजन गिरोह को हथियार देने में मदद की थी
खटीमा(उधसिहनगर)- काफी समय से फरार चल रहे अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक रखने वाले अपराधी दीपक सिसोदिया को उत्तराखंड एसटीएफ ने खटीमा से गिरफ्तार कर लिया है। दीपक सिसोदिया लंबे समय। से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश मुंबई पुलिस भी कर रही थी। दीपक के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। मुंबई के। चर्चित क्राइम रिपोर्टर जेडे हत्याकांड में दीपक सिसोदिया भी शामिल था। उसने जेड हत्याकांड में छोटा राजन गिरोह को हथियार देने में मदद की थी जिसके लिए दीपक को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।
जनवरी माह में दीपक सिसोदिया पैरोल पर हल्द्वानी अपने आवास आया था, लेकिन उसके बाद वह फरार हो गया। दीपक के ऊपर हल्द्वानी के काठगोदाम थाने में भी मारपीट का मुकदमा दर्ज है। कोर्ट में पेश नहीं होने के चलते उसकी संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए गए थे। इसी बीच आज दीपक सिसोदिया को एसटीएफ ने खटीमा के बनबसा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें दीपक सिसोदिया के संपर्क अंडरवर्ल्ड तक हैं, यह छोटा राजन समेत कई लोगों के संपर्क में रहा है।