हरिद्वार- हरिद्वार रेंज के देवपुरा और विशनपुर अनुभाग की संयुक्त टीम ने नक्षत्र वाटिका, गंगा वाटिका समेत लक्षदीप मंदिर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। इसके अलावा मां चंडी देवी के दोनों पैदल मार्गों और मंदिर परिसर में कूड़ा एकत्रित किया गया। इन स्थानों से एकत्रित किए गए कूड़े का टीमों ने निस्तारण किया।
अभियान के दौरान एकत्रित कूड़े का किया निस्तारण, मंदिर परिसर सहित पैदल मार्गों पर चलाया गया अभियान
हरिद्वार रेंज के प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय नैनीताल की ओर से जारी एसओपी के अनुपालन में रविवार को रेंज के कई स्थानों सहित मां चंडी देवी मंदिर में रेंज के अनुभागों की टीमों ने पर्यावरण प्रेमियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया है। अनुभाग की टीमों ने प्रभाग के उपवन संरक्षक और उप प्रभागीय वनाधिकारी की उपस्थिति में माँ चंडी देवी जाने वाले दोनों पैदल मार्गो एवं मंदिर परिसर पर सफाई की। इन स्थानों से 25 से 30 कुंतल कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। डीएफओ नीरज शर्मा ने कहा कि स्वच्छता को लेकर यह अभियान एक प्रयास है। हिमालय राज्य होने के नाते पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना हमारे लिए बेहद जरूरी है। हाईकोर्ट की ओर से 12 से 18 जून तक स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए थे। आदेशों के पालन में प्रभाग की टीमों ने पर्यावरण मित्रों को साथ में लेकर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर हरिद्वार रेंज के रेंजर दिनेश नौटियाल ने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल आज का ही अभियान नहीं है, बल्कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपने आसपास साफ-सफाई रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फैले कूड़े-कचरे को एकत्रित कर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। धर्मनगरी होने के चलते यहां हजारों पर्यटक यहां आते है। वह घूमते समय कचरे को खुले में फेंक देते हैं। जिससे गंदगी फेलती है। इस अवसर पर अनुभाग अधिकारी गजेंद्र सिंह, वन दरोगा गौतम कुमार, आरती, बीट प्रभारी सत्यम कुमार आदि मौजूद रहे।