हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश के भीतर दो राष्ट्र की बात सबसे पहले सावरकर ने कही। मोहम्मद अली जिन्ना ने पाकिस्तान शब्द सावरकर से लिया।
हरिद्वार में कांग्रेस की ओर से सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम ने दो राष्ट्र सिद्धांत को लेकर बयान दिया। देश के बंटवारे को लेकर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए हरीश रावत ने कहा कि मुस्लिमों के लिए अलग देश की बात सबसे पहले सावरकर ने कही थी। उन्होंने सावरकर को भाजपा का ईष्ट बताया। हरीश बोले, सावरकर से पाकिस्तान शब्द को मोहम्मद अली जिन्ना ने लिया था। इस तरह मोहम्मद अली जिन्ना भारत के विभाजन के संबंध में सावरकर के मानस पुत्र थे। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि देश को बनावटी आंकड़ों के अलावा कुछ नहीं मिला। नफरत फैलाने वाली ताकतें हमेशा हारी हैं। यह सनातन धर्म, गांधी, आंबेडकर, नेहरू की धरती है। जिसमें नफरत के लिए कोई स्थान नहीं है। कांग्रेसी सर्वधर्म सम्भाव, वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं। जो सबको जोड़कर चलते हैं। लोकसभा चुनाव को पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सावरकर को लेकर दिया विवादित बयान, मचा सियासी घमासान
By
Posted on