पेंशन और नौकरी की मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं एसएसबी स्वयं सेवक
अल्मोड़ा। जारी प्रेस को जारी बयान में एस एस बी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी और जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने कहा है कि गुरिल्ला संगठन द्वारा 11मार्च को नैनीताल में अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया जायेगा । विज्ञप्ति में कहा गया है कि 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री उत्तराखंड की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में गुरिल्लों को रोजगार देने के लिए अनेक विभागों के सचिवों तथा विभागाध्यक्षों को उनके विभागों में रिक्त पदों की जानकारी शासन को देने के निर्देश दिए गये थे जिनमें गुरिल्लों को कार्य पर रखा जा सकता है किन्तु विभागों ने अभी तक यह सूचना शासन को नहीं दी है, केवल होमगार्ड मुख्यालय द्वारा होमगार्ड प्रशिक्षकों के पदों के संबंध में बिवरण दिया है तथा गुरिल्लों की सूची भेजने को कहा है किंतु उसमें न तो पदों का विवरण है और न,ही अन्य कोई स्पष्ट जानकारी है, जबकि गुरिल्लों की मांग होमगार्ड में सीधे भर्ती की है जिसके लिए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को लिखा भी है राज्य सरकार ने अतिरिक्त पदों की मांग भी केन्द्र सरकार से की पर गुरिल्लों को भर्ती नहीं किया। 20 दिसंबर के बाद गुरिल्लों द्वारा लोहाघाट और देहरादून में मुलाकात कर तथा विभिन्न स्थानों से ज्ञापन भेजकर विभागीय अधिकारियों के रवैए से अवगत करा दिया था तथा समीक्षा बैठक बुलाये जाने की मांग की थी किन्तु बैठक का आयोजन भी नहीं किया गया इसलिए गुरिल्लों द्वारा विभिन्न जिला तहसील मुख्यालयों में पुनः धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं इसी क्रम में 11मार्च को नैनीताल में आहुत कार्यक्रम के अनुसार गुरिल्ले 11बजे नैनीताल गांधी चौक में एकत्र हौंगे वहां से जूलूस निकालते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक जायेंगे तथा कुमाऊं कमिश्नर से भी मुलाकात करेंगे ।