हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में अंसारी बिरादरी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बिरादरी के तीन कुनबों के लोगों ने भाग लिया। इस बैठक में बिरादरी के धड़े का पुनर्गठन किया गया और सर्वसम्मति से हाजी मुनफेत अंसारी को बिरादरी का सदर चुना गया।
इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई। हाजी सलाम ठेकेदार को सरपरस्त की जिम्मेदारी दी गई, जबकि छोटा चौधरी हाजी यासीन अंसारी को बिरादरी का चौधरी नियुक्त किया गया। साथ ही, पत्रकार फुरकान अंसारी को दीवान और अनवार अंसारी को भी दीवान पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का ज्वालापुर के विभिन्न स्थानों पर फूल माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया। बिरादरी के लोगों ने आपसी एकता और सहयोग को मजबूती देने पर जोर दिया।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठजनों और युवाओं ने नए नेतृत्व से उम्मीद जताई कि वे बिरादरी को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाएंगे। इस पुनर्गठन से अंसारी बिरादरी में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार देखने को मिला है।
