हल्द्वानी: एक वरिष्ठ पत्रकार और पेंट कारोबारी राहुल ने ठगी का शिकार होने के बाद हताश होकर आत्मदाह करने की धमकी दी है। उन्होंने आगामी 9 नवंबर, राज्य स्थापना दिवस पर अपने परिवार के साथ आत्मदाह करने का फैसला लिया है।
राहुल ने बताया कि 5 साल पहले उनकी दोनों किडनी फेल हो गई थीं और वे बीमार रहते हैं। उन्होंने बैंक से लोन लेकर पेंट की दुकान खोली थी। इसी दौरान हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति ने उनसे 19 लाख रुपये का माल लेकर ठगी की।
राहुल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री तक को गुहार लगाई, लेकिन निराशा ही हाथ लगी।
राहुल ने कहा कि वह आर्थिक तंगी और बीमारी से बेहद परेशान हैं। उन्होंने 22 सितंबर को फेसबुक लाइव पर आकर भी आत्महत्या की धमकी दी थी, लेकिन कुमाऊं आयुक्त ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। अब एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। राहुल ने आरोप लगाया है कि यदि उनके साथ कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों पर होगी।
मुख्य बिंदु:
* हल्द्वानी का एक पेंट कारोबारी ठगी का शिकार हुआ है।
* कारोबारी ने 19 लाख रुपये का नुकसान उठाया है।
* कारोबारी ने पुलिस और प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
* कारोबारी ने आत्मदाह करने की धमकी दी है।
हल्द्वानी हल्दूचौड़ का पेंट कारोबारी ठगी का शिकार, आत्मदाह की चेतावनी
By
Posted on