उत्तराखण्ड
कोटद्वार, पिथौरागढ़ समेत यहां बनाए जाएंगे जनजाति वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हॉस्टल
चार सौ से ज्यादा बच्चों को निशुल्क आवास, भोजन और शिक्षा की व्यवस्था मिलेगी
देहरादून। जनजाति वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राज्य में पांच नए हॉस्टल बनाए जाएंगे। इनमें तीन यूएसनगर, एक-एक हॉस्टल देहरादून, पिथौरागढ़ और पौड़ी में बनाया जाएगा। जनजाति वर्ग के 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को इनका लाभ मिलेगा।
एपीडी-समग्र शिक्षा अभियान डॉ. मुकुल कुमार सती ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कक्षा छह से बारह तक की शिक्षा भी निशुल्क दी जाएगी।
मालूम हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर में आदिवासी कल्याण को पीएम जनमन योजना की घोषणा की थी। इसके तहत राज्य के सभी विभाग जनजाति वर्ग के कल्या यहां बनेंगे हॉस्टल यूएसनगर में गदरपुर में एक बालक और एक बालिका हॉस्टल बनाया जाएगा। इनकी क्षमता 100-100 छात्र-छात्राओं की होगी। एक हॉस्टल बाजपुर के पोपुरी में बनेगा देहरादून में विकासपुर के हसनपुर में, पिथौरागढ़ के धारचूला में गंगवान में और पौड़ी में कोटद्वार के लछमपुर में बनाया जाएगा। गदरपुर के अलावा बाकी स्थानों के हॉस्टल की क्षमता 50 छात्र की होगी।
पीएम जनमन योजना के तहत यह छात्रावास बनाने जा रहा है शिक्षा विभाग
यूएसनगर में गदरपुर में एक हॉस्टल बालकों और एक बालिकाओं के लिए बनाया जाएगा। इनकी क्षमता सौ-सौ बच्चों की होगी। अन्य हॉस्टल बाजपुर के पोपुरी, देहरादून में हसनपुर(विकासपुर), पिथौरागढ़ के गंगवान(धारचूला)और पौड़ी के लछमपुर (कोटद्वार) में बनाया जाएगा। इन हॉस्टलों की क्षमता 50 बच्चों की होगी।
