मलबा आने से तीन दिन तक राजमार्ग बंद रहने से पर्यटक फंसे रहे
देवप्रयाग। ऋषिकेश चंबा हाईवे पर तीन दिन बाद शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे वाहनों की आवाजाही सुचारु हो पाई। इसके बाद हाईवे पर फंसे माल वाहन अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
बीते सोमवार रात करीब नौ बजे ऋषिकेश चंबा हाईवे पर बगड़धार के पास भारी चट्टानी मलबा आने से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई थी। एनएच की जेसीबी मशीनें लगातार मलबा हटाने के कार्य में जुटी थी, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा आने और क्षेत्र में भारी बारिश होने से हाईवे खोलने में 84 घंटे लग गये। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे हाईवे से मलबा हटाए जाने के जाने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो पाई।
नरेन्द्रनगर थाना प्रभारी पंकज देवरानी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से बगड़धार में वाहनों की वन वे आवाजाही करवाई जा रही है। बीते तीन दिनों से हाईवे पर फंसे माल वाहक वाहन हाईवे खुलने के बाद चंबा, नई टिहरी, घनसाली, प्रतापनगर आदि स्थानों के लिये रवाना हुये। उधर ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर गुरुवार रात को धोलीधार और पंतगांव पुलिया के समीप पहाड़ी से भारी बोल्डर आ गिरे, जिसके हाईवे बाधित हो गया।एनएच की मशीनों ने शुक्रवार सुबह दोनों स्थानों पर गिरे बोल्डरों को हटाकर यतायात को बहाल करवाया। बछेली खाल चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे के तीन धारा के निकट श्रीनगर जा रहा एक ट्रक ढलान पर फिसल कर सड़क पर पलट गया, चालक को कोई चोट नहीं आई है। हाईवे पर बोल्डर और मलबा गिरने का सिलसिला बना है,जिसपर सतर्कता बरती जा रही है।