कांग्रेसी बोले-स्वास्थ्य सेवाएं सुधरी नहीं तो अल्मोड़ा में जिला प्रभारी मंत्री को नहीं घुसने देंगे
अल्मोड़ा। मिनी कॉन्क्लेव और बहुउद्देशीय शिविर में शामिल होने जा रहे जिला प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को कांग्रेस कार्यकताओं का तीखा विरोध झेलना पड़ा। बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर विधायक और कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। विधायक मनोज तिवारी प्रभारी मंत्री के वाहन के आगे लेट गए। पुलिस ने बमुश्किल विधायक और समर्थकों को सड़क से उठाया।
जिले में बिगड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों का विरोध कार्यक्रम प्रस्तावित था। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज और विधायक मनोज तिवारी समर्थकों के साथ करबला तिराहे के पास जमा हो गए। साढ़े दस बजे जैसे ही प्रभारी मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का काफिला करबला तिराहे के पास पहुंचा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने सरकार पर जिले की अनदेखी का आरोप लगाया। इस बीच विधायक तिवारी प्रभारी मंत्री के कार के आगे लेट गए। काफी देर समझाने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए विधायक को उठा कर हटाया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक मनोज तिवारी ने प्रभारी मंत्री को अल्मोड़ा में नहीं घुसने देने की चेतावनी भी दी। विधायक का कहना था कि मेडिकल कॉलेज, जिला व महिला अस्पताल रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं। खून के लिए लोग यहां वहां धक्के खा रहे हैं। मरीजों को 108 सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। तमाम बार निवेदन के बाद भी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। यही हाल रहा तो कांग्रेस उग्र आंदोलन को मजबूर होगी।
अल्मोड़ा में कांग्रेस ने जिला प्रभारी मंत्री धन सिंह को दिखाए काले झंडे, विधायक तिवारी मंत्री की कार के आगे लेटे
By
Posted on