समग्र शिक्षा अभियान में उप परियोजना निदेशक जितेंद्र सक्सेना बने डीईओ-बेसिक रुद्रप्रयाग
देहरादून। सरकार ने छह अफसरों समेत 14 शिक्षा अफसरों का तबादला कर दिया। समग्र शिक्षा अभियान में उप परियोजना निदेशक जितेंद्र सक्सेना को डीईओ-बेसिक रुद्रप्रयाग बनाए गए हैं। नैनीताल के डीईओ-बेसिक नागेंद्र बर्त्वाल को नैनीताल में ही डीईओ-माध्यमिक बनाया है।
शुक्रवार शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने तबादला आदेश जारी किए। पौड़ी के डीईओ-बेसिक शिवपूजन सिंह पटेल को रामनगर विद्यालय शिक्षा परिषद में संयुक्त सचिव पद पर भेजा गया है। बागेश्वर के डीईओ-बेसिक दलेल सिंह राजपूत को यूएसनगर में इसी पद पर माध्यमिक की जिम्मेदारी दी गई है।
नैनीताल के डीईओ-बेसिक नागेंद्र बर्त्वाल को नैनीताल में ही डीईओ-माध्यमिक पद पर तैनाती दे दी गई है। मंजू भारती को डोईवालाबीईओ, विनोद सिंह मटूडा को मुनस्यारी ब्लॉक से गैरसैंण और उपशिक्षा अधिकारी- खिर्सू प्रेमलाल भारती को रायपुर भेजा गया है।