धर्म के संरक्षण संवर्धन में अतुलनीय योगदान प्रदान कर रहे हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री:- योगी सत्यव्रतानंद
हरिद्वार। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में एक बार फिर संतो ने आवाज उठाई है। प्रेस को जारी बयान में योगी सत्यव्रतानंद महाराज ने कहा कि सनातन धर्म को सर्वोच्च शिखर पर ले जाना संतों का कार्य है। और पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने तप और विद्वत्ता के माध्यम से धर्म के संरक्षण संवर्धन में भली-भांति अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। लेकिन कुछ सनातन विरोधी ताकते और असामाजिक तत्व जो हमेशा से ही धर्म विरोधी कार्य करते चले आए हैं। उन पर उंगली उठा रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सनातन धर्म शांतिप्रिय है हिंदू समाज सहनशील है। लेकिन धर्म पर कुठाराघात असहनीय है। इसलिए किसी को भी सनातन धर्म और उससे जुड़े धर्मगुरुओं पर टिप्पणी का अधिकार नहीं है। ज्ञान गोदड़ी पीठाधीश्वर स्वामी कल्याण देव महाराज ने कहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री युवा एवं ऊर्जावान संत है। जिनके साथ जुड़े जन समुदाय को देखकर धर्म विरोधी लोग घबरा गए हैं। और उन पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन ऐसे लोगों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा। संपूर्ण संत समाज बागेश्वर सरकार के समर्थन में है और हर परिस्थिति में कदम से कदम मिलाकर उनके साथ खड़ा है। संत महापुरुष धर्म के लिए अनादि काल से अपना बलिदान देते आए हैं। और संतों का संपूर्ण जीवन ही सनातन धर्म के उत्थान के लिए समर्पित रहता है। युवा भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री बालाजी दरबार के माध्यम से लोगों के कष्टों का निवारण कर रहे हैं। जोकि जनसेवा और धर्मार्थ का कार्य है। जिस पर किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। संतों की मान मर्यादा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।