हरिद्वार

महंगे शौक पूरा करने आईटीआई और बीए का छात्र बन गए अन्तर्राज्यीय चोर, 12 दोपहिया वाहन बरामद

एसएसपी की चेवानी: अभी भी कुछ गैंग हैं जो हमारे रडार पर हैं, अपराधियों को हरिद्वार छोड़ना ही होगा

हरिद्वार। कोतवाली नगर हरिद्वार ने अलग-अलग समय में हरिद्वार के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी हुई मोटरसाइकिलों को बरामद करने हेतु पुलिस की इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल इनपुट के आधार पर टीमें लगी हुई थीं।
इसी दौरान वाहन चोर गैंग के सक्रिय होने की सूचना पर बीते कुछ समय से मुखबिर तंत्र के माध्यम से गैंग के संदिग्ध क्रियाकलापों पर नजर रखी जा रही थी। बीते रोज मुखबिर द्वारा उपलब्ध करायी गई ठोस सूचना के आधार पर पुलिस टीम सक्रिय चल रहे अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को खडखड़ी क्षेत्र से चोरी की 02 मोटर साइकिलों सहित दबोचने में सफल रही।
की गई पूछताछ के आधार पर गैंग द्वारा कोतवाली हरिद्वार, रानीपुर, थाना लक्ष्मण झूला, कोतवाली ऋषिकेश, कोतवाली रूडकी आदि क्षेत्रो से दोपहिया वाहन चोरी करने की जानकारी मिली। गिरोह की निशांदेही पर पुलिस टीम ने मोतीचूर जंगल से 09 मोटर साईकिलें व 01 स्कूटी बरामद की। उपरोक्त बरामद वाहनों की बाजारु कीमत ₹10 लाख के करीब है।
गिरोह के कुछ सदस्य इससे पहले भी वाहन चोरी व लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं।
अभियुक्तों का विवरण-
1.आलोक पुत्र अविनाश निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना मकलगंज जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 हाल निवासी कृपाल आश्रम रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार (BAपास)
2-संदीप पुत्र रुहला निवासी ग्राम हराठी जनता रोड थाना जनकपुरी सहारनपुर उ0प्र0
3-ईमरान पुत्र रियासत निवासी ग्राम सुल्तानपुर दोस्त थाना डिलारी मुरादाबाद उ0प्र0 हाल ब्रहमपुरी सिडकुल हरिद्वार (ITI /BA)पास 
4-कुर्बान पुत्र अलीहसन निवासी महौल्ला गुलाम औलिया थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0
बरामदगी-
1-मोटरसाईकिल -02
2-एक्टिवा रंग सफेद-01
3-सुपर स्पलेण्डर -08
4-YAMAHA R-15 बिना नम्बर प्लेट-01
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आलोक तिवारी-
1-मु0अ0स0 631/20 धारा 41/102 दप्रस व 411.413.414.34 भादवि चालानी कोतवाली ज्वालापुर
2- मु0अ0स0 533/22 धारा 379.411 भादवि थाना सिडकुल हरिद्वार
3- मु0अ0स0 535/22 धारा 379.411 भादवि थाना सिडकुल हरिद्वार
4-मु0अ0स0 379/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी थाना सिडकुल
5- मु0अ0स0 629/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी कोतवाली ज्वालाीपुर 6-मु0अ0स0 364/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी थाना रानीपुर हरिद्वार

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा में धरने को संबोधित कर रहे विधायक तिलकराज बेहड़ भाषण देने के दौरान बेहोश होकर गिरे, अस्पताल में भर्ती

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त कुर्बान-*

1- मु0अ0स0 631/20 धारा 41/102 दप्रस व 411.413.414.34 भादवि कोतवाली ज्वालापुर
2- मु0अ0स0 629/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी कोतवाली ज्वालाीपुर
3-मु0अ0स0 379/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी थाना सिडकुल
4-मु0अ0स0 364/20 धारा 379.411.34 भादवि चालानी थाना रानीपुर हरिद्वार

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में तीन माह तक विद्युत, जल, अन्य सरकारी देय एवं ऋणों की वसूली पर रोक लगाई

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त इमरान-*
1-मु0अ0स0 91/23 धारा 392.411 भादवि चालानी थाना रानीपुर हरिद्वार
2- मु0अ0स0 19/20 धारा 354.504.506 भादवि चालानी थाना श्यामपुर हरिद्वार

*पुलिस टीम-*

1-SHO हरिद्वार भावना कैथौला  
2-SSI मुकेश थलेडी
3-SI खेमेन्द्र गगवार (प्रभारी चौकी खडखडी)
4-SI प्रवीन रावत
5-HC सजय पाल
6-HC जितेन्द्र
7-HC विकास 
8-C. राहुल धानिक
8-C. अनिल कण्डारी
9-C. कमल मेहरा

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी