हरिद्वार

जूनियर वर्ग में अभिनन्दन, आरव और सीनियर वर्ग में कार्तिक गुप्ता व आयुष बर्दिया प्रथम

एलायंस साइंस क्विज चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2023 सम्पन्न

हरिद्वार। एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लबस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 179N की महती योजना, एलायंस साइंस क्विज चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2023 का अंतिम सेलेकशन राउंड (ओरल किवज) सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर के प्रांगण में सम्पन्न हुई ।
जूनियर ग्रुप में शिवडेल स्कूल के अभिनन्दन गुप्ता और आरव पटेल  और DPS Ranipur के छात्र Arghya Mondal और Pratyush Mondal संयुक्त विजेता (प्रथम) और सीनियर वर्ग में DPS Ranipur के ही छात्र कार्तिक गुप्ता और आयुष बर्दिया प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को, कैश प्राइज, शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर Chief Guest  एली अविनाश ओहरी,PIP और  एली KNMahendru ICC (SQ) Guest of Honor ने। , साइंस क्विज आयोजन, इसका उद्देश्य आदि पर विस्तार से चर्चा की ।
अलंकरण समारोह की अध्यक्षता Ally  SRGupta @ Dist. Governor ने की ।
विशेष सहयोग एली अरूण दादू , एली सुखपाल सिंह राना, एली विदेश गुप्ता, एली जगदीश लाल पाहवा, एली श्रीमति चंद्रकान्ता सिघल  , एली एंडो राज कुमार चौहान, एली कुलभूषण सक्सेना आदि का रहा । साइंस क्विज मास्टर की भूमिका रूड़की विश्वविद्यालय के एली डा रजत अग्रवाल और टीम ने निभाई ।
इस आयोजन को सरस्वती विद्या मंदि र इंटर कालेज मायापुर के प्राचार्य विजयपाल सिंह , अध्यापकों , कर्मचारियों आदि का भरपूर   सहयोग और आशिर्वाद प्राप्त हुआ। साइंस क्विज चैंपियनशिप 2023  में हरिद्वार जिले की 23 schools से जूनियर ग्रुप से 35और सीनियर वर्ग से 27 टीमो ने भाग लिया  । बच्चों के स्कूल टीचर, पैरेंट्स आदि भी मौजूद थे ।

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी