रुड़की। सोलानी पार्क के पास एक किशोरी ने गंग नगर में कूद मार दी। युवती ने कूदने से पहले एक अंजान युवक को अपने पिता का मोबाइल नंबर दिया और कहा कि पिता को फोन कर सूचना दे दें। किशोरी मानसिक परेशान बताई जा रही है। युवक कुछ समझ पाता युवती ने गंग नहर में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए आसपास के लोगों ने प्रयास किया, लेकिन किशोरी के पता नहीं चल सका।
