कोहरे ने बढ़ाई है समस्या, बन गई है शीत दिवस की स्थिति
देहरादून। उत्तराखंड में 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। 26 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। इसके साथ ही गलन भी बढ़ने वाली है।
राज्य में मंगलवार को कोहरे के कारण ऊधम सिंह जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी एवं कक्षा एक से आठवीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद रहे, जबकि चंपावत के टनकपुर क्षेत्र के स्कूलों में तीन दिन तक का अवकाश रहेगा।
राज्य में कोहरे की समस्या बनी हुई है। इसके कारण मंगलवार को ऊधम सिंह नगर के पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली की दो और जयपुर की एक उड़ान रद रही। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण सुबह-शाम कंपकंपी बढ़ गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा छाने और शीत दिवस की स्थिति बने रहने का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 26 जनवरी को पहाड़ी जिलों में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार
By
Posted on