शहर कोतवाली प्रभारी ने फिलहाल कार्य रुकवा दिया, वन विभाग खामोश
हरिद्वार। हरिद्वार में हरकी पैड़ी के समीप एक खोखा मालिक ने दुकान बनाने के लिए पहाड़ के अंदर गुपचुप सुरंग खोद डाली। भनक लगने पर पुलिस जब खोखे के अंदर पहुंची तो सुरंग देखकर हैरान रह गई। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने उसे जमकर फटकार लगाई। मामले की सूचना वन विभाग और रिजर्व पार्क के अधिकारियों को भी दी गई। हालांकि, विभाग ने फौरी तौर पर कोई एक्शन नहीं लिया।
पुलिस के मुताबिक, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान को सूचना मिली कि हरकी पैड़ी के समीप पहाड़ किनारे रखे गए खोखे के भीतर गुपचुप सुरंग खोदी जा रही है। ताकि उसे गहरी कर पहाड़ के अंदर दुकान बनाई जा सके। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी संजीव चौहान मौके पर पहुंच गए और आरोपित दुकानदार से पहाड़ खोदने की अनुमति मांगी। जिस पर वह बगलें झांकने लगा। लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।
चौकी प्रभारी ने पहाड़ खोद रहे खोखा स्वामी की क्लास लगाते हुए काम बंद करने की हिदायत दी। मामले की सूचना वन विभाग और टाइगर रिजर्व प्रशासन को भी दी गई। हैरानी की बात यह है कि खोखा मालिक ने पहाड़ काटकर अंदर ही अंदर दुकान बनाने की पूरी तैयारी कर ली, लेकिन विभाग को भनक तक नहीं लगी। समय रहते पुलिस हरकत में न आती तो पहाड़ के अंदर खोदाई से कोई हादसा भी हो सकता था। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि फिलहाल कार्य रुकवा दिया गया है। संबंधित विभाग की ओर से लिखित शिकायती मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार में खोखे के भीतर गुपचुप खोद डाली सुरंग, हड़कंप मचा
By
Posted on